अपने अंग्रेजी को लेकर फिर चर्चा में आए शशि थरूर, लिखा 29 अक्षरों वाला शब्द
सिट पोस्ट लाइव : कांग्रेस नेता शशि थरूर एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। इसबार उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर एक किताब लिखी है। बुधवार को उन्होंने एक किताब को सोशल मीडिया पर शेयर किया। किताब के कवर पेज पर प्रधानमंत्री की दो तस्वीरें नज़र आ रही हैं। लेकिन किताब के कवर पेज से ज्यादा जो चीज चर्चा में है वो थरूर द्वार प्रयोग किया गया शब्द है।
दरअसल किताब को शेयर करने के साथ ही थरूर ने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन हुआ है। 29 अक्षरों वाले इस शब्द को लेकर थरूर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहें हैं। थरूर ने अपनी किताब को ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘मेरी नई किताब, ‘द पेराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर है जिसमें 400 पन्नों के अलावा ‘फ्लोक्सिनॉसिनिहिलिपिलिफिकेशन’ पर मेरी मेहनत भी है।’ इस ट्वीट के बाद से ही कांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा प्रयोग किये गए इस नये शब्द पर सोशल मीडिया में चर्चा शुरू हो गयी।
Thank you! I assure you the contents will live up to the title! #TheParadoxicalPM https://t.co/cj6kanx9U7
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 11, 2018
कुछ लोग उनके शब्द का मतलब डिक्शनरी में ढूंढने लगे तो कुछ ने ट्विटर पर ही थरूर से पूछ डाला। कई लोगों ने तो इसपर कई मजेदार ट्वीट भी किये। काफी जद्दोजहद के बाद लोगों को पता चला कि इस शब्द का मतलब होता है, ‘किसी भी बात पर आलोचना करने की आदत चाहे वह सही हो या गलत।’ वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब थरूर द्वारा प्रयोग किये गए अंग्रेजी शब्दों पर इतनी चर्चा हो रही हो इसके पहले भी वो अपने अंग्रेजी के शब्दों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं।
इस पहले भी कई ऐसे मौके आएं है जब कांग्रेस के इस नेता अपने शब्दों से लोगों का ध्यान आकर्षित किया हो। शशि थरूर इससे पहले हिंदू तालिबान जैसे शब्दों के प्रयोग करने के कारण भी विवादों में रह चुकें हैं। कुछ दिनों पहले ही थरूर ने बयान दिया था कि अगर 2019 लोकसभा चुनाव भाजपा जीतती है तो वो देश का संविधान बदल देगी और भारत ‘हिंदू पाकिस्तान’ बन जाएगा। इसके बाद भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने थरूर को तो पाकिस्तान चले जाने के लिए कहा था।
नई दिल्ली से आशुतोष झा की रिपोर्ट
Comments are closed.