आज थोड़ी देर में मुजफ्फरपुर बालिका गृह पहुँच रहे हैं शरद यादव
: एलजेडी नेता शरद यादव करेंगे बालिका गृह का निरीक्षण, कर चुके हैं मामले की CBI जांच की मांग
सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बालिका गृह सेक्स स्कैंडल को लेकर राजनीति बुरा गई है .तेजस्वी यादव के बाद अब आज शरद यादव वहां मामले का जायजा लेने जा रहे हैं. अब इस मामले को लेकर राजनीति परवान चढ़ रही है. इस बात की चिंता या परवाह किसी को नहीं कि बालिका गृह की बच्चियों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित किया जाए , सभी इस मामले का ज्यादा से ज्यादा राजनीतिक फायदा उठा लेना चाहते हैं. मुजफ्फरपुर बालिका गृह में शरद यादव थोड़ी देर में पहुंचने वाले हैं. शरद यादव आज 10:30 बजे बालिका गृह का निरीक्षण करेंगे. लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में भय और अराजकता का माहौल है. शरद यादव ने कहा इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बच्चियों के साथ यौन शोषण के खुलासे के बाद पीएमसीएच ने अपने रिपोर्ट में बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि की थी. जिसके बाद से धीरे-धीरे कई राज खुल रहे हैं. मुजफ्फरपुर मामले में हो रही जांच को देखने आरजेडी और विपक्ष दल के नेता तेजस्वी यादव शुक्रवार को एक प्रतिनिधि मंडल के साथ मुजफ्फरपुर पहुंचे. उनके साथ बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और कांग्रेस नेता मदन मोहन झा भी थे.
इधर शुर्वार को पप्पू यादव की पार्टी के महिला विंग ने विधान सभा के घेराव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. पप्पू यादव की पार्टी द्वारा विधान सभा की घेराबंदी के एलान से अभी से पुलिसवालों के हाथ पाँव फूलने लगे हैं. विधान सभा घेराव कार्यक्रम के दौरान रोके जाने पर पप्पू यादव के समर्थकों के उग्र और हिंसक हो जाने का डर पुलिसवालों को सता रहा है. अभी एक सप्ताह पहले ही फतुहा में पुलिसवालों की जमकर धुनाई पपप समर्थक कर चुके हैं.
Comments are closed.