शरद यादव ने बताया क्यों लड़ रहे चुनाव, कहा-‘मधेपुरा में मुकाबला एनडीए-महागठबंधन के बीच
शरद यादव ने बताया क्यों लड़ रहे चुनाव, कहा-‘मधेपुरा में मुकाबला एनडीए-महागठबंधन के बीच
सिटी पोस्ट लाइवः लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष शरद यादव ने कहा है कि मधेपुरा में मुकाबला महागठबंधन और एनडीए के बीच है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन बिहार में 30 से 35 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं जीत हार के लिए चुनाव नहीं लड़ता बल्कि फ्रेश होने के लिए चुनाव लड़ता हूं। सैद्धांतिक आस्था के लिए चुनाव लड़ता हूं। हांलाकि शरद यादव ने यह दावा जरूर किया है कि मधेपुरा में एनडीए और महागठबंधन के बीच आमने सामने की टक्कर है लेकिन यहां मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है क्योंकि एक तरफ शरद यादव राजद के टिकट पर मैदान में हैं, दूसरी तरफ जेडीयू ने दिनेश चंद्र यादव को यहां से उम्मीदवार बनाया है तो इस लड़ाई के तीसरे किरदार के रूप में पप्पू यादव भी हैं जिन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में शरद यादव को हराया था।
पप्पू यादव को महागठबंधन में एंट्री नहीं मिली इसलिए वे अपनी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। मधेपुरा की सीट कितनी महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले कई दिनों से सीएम नीतीश कुमार यहां कैंप कर रहे हैं जबकि दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी यहंा डेरा डालने वाले हैं।
Comments are closed.