City Post Live
NEWS 24x7

लालू यादव से मिलने मुंबई पहुंचे शरद ,लालू ने सौंपी शरद को कौन सी जिम्मेवारी ?

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

लेकिन रजनीतिक गलियारे में शरद यादव और लालू यादव की इस मुलाक़ात को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है.चर्चा है कि लालू यादव ने शरद यादव को अपनी अनुपस्थिति में देश भर में विपक्ष को गोलबंद करने का जिम्मा सौंप दिया है.अब शरद यादव तेजस्वी का मार्गदर्शन के साथ साथ विपक्ष के नेताओं स मिलकर एनडीए की मोर्चाबंदी के मोर्चे को संभालेगें.

सिटी पोस्ट लाईव :उप-चुनावों में एनडीए को मिली करारी शिकस्त के बाद विपक्ष का हौसला बढ़ा हुआ है.एक तरफ इस करारी हार के बाद सहयोगी दलों का दबाव बीजेपी के ऊपर बढ़ गया है वहीं विपक्ष गोलबंद होने में जुट गया है. लोकतांत्रिक जनता दल के संरक्षक शरद यादव लालू यादव से मिलने एशियन हर्ट इंस्टीट्यूट मुंबई पहुँच गए.आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ लगभग एक घंटे तक रहे.शरद यादव ने कहा कि वो लालू यादव के स्वास्थ्य की जानकारी लेने आये थे.लेकिन राजनीतिक गलियारे में इस मुलाक़ात को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है.चर्चा है कि लालू यादव ने शरद यादव को अपनी अनुपस्थिति में देश भर में विपक्ष को गोलबंद करने का जिम्मा सौंप दिया है.अब शरद यादव तेजस्वी का मार्गदर्शन के साथ साथ विपक्ष के नेताओं स मिलकर एनडीए की मोर्चाबंदी के मोर्चे को संभालेगें.

गौरतलब है कि अपने बड़े बेटे की शादी के बाद लालू यादव ईलाज के लिए मुंबई चले गए थे.उन्हें चिकित्सकीय आधार पर  16 मई को 42 दिन की जमानत मिली थी. उनसे मिलाने के बाद उपचुनाव में हुए बीजेपी की हार पर लोकतांत्रिक जनता दल के संरक्षक शरद यादव ने कहा कि हाल में हुए उपचुनाव के परिणाम दिखाते हैं कि देश बेचैन है और परिवर्तन चाह रहा है. शरद ने कहा कि देश के लोग बीजेपी से और बिहार के लोग नीतीश सरकार से तंग आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल बीजेपी के मुकाबले के लिए  एक साझा मंच तलाशने का प्रयास कर रहे हैं. हमें भरोसा है कि विपक्षी एकता की कोशिशें सफल होंगी.गौरतलब है कि शरद यादव मुंबई शिक्षक और मुंबई स्नातक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए मुम्बई पहुंचे थे . 25 जून को मुंबई स्नातक विधान परिषद का चुनाव होनेवाला है. लोकतांत्रिक जनता दल यह चुनाव लड़ रहा है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.