बिहार की सरकार पर ‘शरद’ का हमला-‘बिहार में हुआ जीएसटी घोटाला, सो रही सरकार’
सिटी पोस्ट लाइवः सृजन घोटाले को लेकर बिहार सरकार और सीएम नीतीश कुमार को घेरने वाले विपक्ष ने अब बिहार में जीएसटी घोटाले का दावा किया है। लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष शरद यादव ने दावा किया है कि बिहार में एक और जीएसटी घोटाला सामने आया है। उन्होंने कुछ देर पहले किए अपने ट्वीट में लिखा कि-‘ बिहार में एक और घोटाला जीएसटी घोटाला सामने आया है जिसमें करोड़ो रूपये का फर्जीवाड़ा हुआ है। वैसे हीं राज्य सरकार के पास कोष में पैसा अर्जित करने के बहुत कम साधान हैं और उसके बाद भी राज्य में ऐसे घोटाले हो रहे हैं इसका मतलब सरकार सो रही है अथवा इसके पीछे सरकार में बैठे लोगों का सरंक्षण है।’
बिहार में एक और घोटाला जीएसटी का सामने आया जिसमें करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा हुआ।वैसे ही राज्य सरकार के पास कोश में पैसा आर्जित करने के बहुत कम साधन है और उसके बाद भी राज्य में ऐसे घोटाले हो रहे हैं इसका मतलब सरकार सो रही है अथवा इसके पीछे सरकार में बैठे बड़े लोगों का संरक्षण है|
— SHARAD YADAV (@SharadYadavMP) February 11, 2019
शरद यादव के इस ट्वीट के बाद बिहार की राजनीति में उबाल आ सकता है क्योंकि शरद यादव ने बेहद गंभीर आरोप बिहार सरकार पर लगाये हैं मौसम चुनाव का है इसलिए चुनावी मौसम में ऐसे आरोपों के बाद राजनीति में उबाल आना तय माना जाता है देखना होगा शरद यादव के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति कैसे उबलती है। आपको बता दें कि लंबे वक्त तक नीतीश कुमार के साथ रहे शरद यादव के रिश्ते नीतीश कुमार से तब बिगड़े जब नीतीश कुमार ने 2017 में महागठबंधन छोड़ कर बीजेपी के साथ जा मिले और सरकार बनायी। लालू से दोस्ती तोड़ना शरद यादव को नहीं भाया और वे बागी हो गये। बगावत के बाद पार्टी से भी अलग कर दिये गये। शरद यादव ने अपनी पार्टी बनायी लोकतांत्रिक जनता दल और उनकी पार्टी महागठबंधन का हिस्सा है। राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव से भी उनकी खासी नजदीकियां हैं। आज सरकार पर उनके हमले से यह एकबार फिर साबित हुआ है कि नीतीश कुमार से उनके रिश्ते कितने तल्ख हैं।
Comments are closed.