क्या कांग्रेस सावरकर पर गर्व करेगी, बोलेगी ‘जय भवानी’ :शाहनवाज हुसैन.
सिटी पोस्ट लाइव : महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का आत्म-विश्वास सर चढ़कर बोल रहा है. समस्तीपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा के फ्लोर पर आराम से बहुमत साबित करेगी. हुसैन ने कहा कि अगर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस वाले अपने आप को राजनीतिक पंडित समझते होंगे तो उन्हें समझना चाहिए कि यहां भी नरेंद्र मोदी और अमित शाह हैं और मोदी-अमित शाह हैं तो सब मुमकिन है.
उन्होंने कांग्रेस पार्टी से सवाल करते हुए पूछा कि कांग्रेस पार्टी यह बताए कि अब शिवसेना के साथ जाने पर क्या वो जय भवानी, जय शिवाजी बोलेगी कि नहीं ? कांग्रेस पार्टी यह बताए कि वो वीर सावरकर पर गर्व करेगी कि नहीं ? कांग्रेस पार्टी यह बताएं कि बाला साहब ठाकरे का जो विचार कांग्रेस के प्रति था उन विचारों से सहमत होगी कि नहीं ? जो अपशब्द उद्धव ठाकरे के द्वारा राहुल गांधी को कहा गया था, वह वापस लिया कि नहीं?राहुल गांधी से इस पर माफी मांगी है या नहीं? कांग्रेस पार्टी शिवसेना के बी टीम बन गई है. राजस्थान के अलवर में मुस्लिम पुलिसकर्मियों के दाढ़ी को लेकर उठे सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने पूछा कि क्या कांग्रेस पार्टी को मुसलमान की दाढ़ी से भी चिढ़ हो गई है. मुस्लिम समुदाय के लोगों के दाढ़ी पर रोक क्यों लगा रही है? भारतीय जनता पार्टी के राज में अगर कोई पुलिस में है और अगर वह सिख है उसे पगड़ी लगाने, कोई मुस्लिम है तो दाढ़ी रखने, कोई हिन्दू है तो तिलक लगाने की छूट है, कोई रोक टोक नहीं है. लेकिन कांग्रेस के राज में अलवर की पुलिस और वहां के एसपी कहते हैं कि मुस्लिम को दाढ़ी नहीं रखना चाहिए.
हुसैन ने पूछा कि अलवर की घटना पर आज हमेशा ट्वीट करने वाले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुप क्यों है? कांग्रेस पार्टी को शिवसेना के साथ नई-नई दोस्ती पर मुसलमानों की दाढ़ी से चीढ़ हो गई है. गौरतलब है कि राजस्थाना के अलवर एसपी देशमुख परिस अनिल ने गुरुवार को 9 पुलिस कर्मियों को दाढ़ी रखने की अनुमति को निरस्त कर दिया था.. इनमें एक एएसआई, एक हैड कांस्टेबल सहित 7 कांस्टेबल शामिल हैं. एसपी कार्यालय ने इन्हें पूर्व में दाढ़ी रखने अनुमति प्रदान की हुई थी. एसपी कार्यालय की ओर से उक्त पुलिस कर्मियों को जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर माह में अलग-अलग तारीखों को दाढ़ी रखने की अनुमति प्रदान की गई थी. एसपी ने उक्त पुलिस कर्मियों को अब दाढ़ी रखने की अनुमति को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगी. बिहार में पूरी चट्टानी एकता के साथ नीतीश कुमार के साथ खड़ी है.आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएंगे, यह वचन है. एनआर सी के मुद्दे पर हुसैन ने कहा कि एनआरसी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और आजसू के बीच जो निर्णय समझौता हुए उसके आधार पर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ है न कि किसी समाज के खिलाफ.. एनआरसी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बादल लागू हुआ है और अब इसे सरकार पूरे देश में लागू करेगी.
Comments are closed.