सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल गोपालगंज पहुंचे थे जहां, उन्होंने उनसे मदद मांगने आई महिलाओं को 500-500 रुपये के नोट बांटे. वहीं, इससे जुड़ा विडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. राजनीतिक नेताओं के द्वारा बयानबाजी शुरू हो गयी है. वहीं, इस मामले में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, पत्रकारों द्वारा सवाल किया गया कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद तेजस्वी यादव कल गोपालगंज पहुंचकर महिलाओं को पैसे बांटे.
इस पर शहनवाज हुसैन ने कहा कि, जिनके पास पैसा है वह पैसा बांट रहे हैं. नेताओं को मर्यादा का पालन करना चाहिए. साथ ही इस मामले पर कार्रवाई करने के सवाल पर कहा कि इसकी जानकारी विस्तार रूप में लेने के बाद ही कुछ कहा जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि, बिहार में उद्योग और रोजगार का माहौल है. सरकार इस काम में लगी हुई है. कोरोना महामारी के कारण रोजगार देने के काम में कुछ देरी हुई है. लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में रोजगार देने के तेजी लायी जा रही है.
वहीं, शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव और चिराग पासवान के मुलाकात पर कहा कि, BJP लगातार बढ़ती जा रही है. BJP भविष्य की चिंता वर्तमान में नहीं करती है. साथ ही 2 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, विपक्ष जो भी कह ले लेकिन उन्हें जीत नहीं मिलती है. उदाहरण के लिए लोकसभा चुनाव 2019 और बिहार विधानसभा चुनाव 2020 विपक्ष के सामने हैं.
Comments are closed.