सिटी पोस्ट लाइव: विधान परिषद के दो खाली सीटों पर उप चुनाव होने होने वाले हैं जिसको लेकर आज नामांकन दाखिल कर दिया गया. आज वीआईपी के मुकेश सहनी और बीजेपी के शहनवाज हुसैन ने सीएम नीतीश कुमार की उपस्थिति में अपना नामांकन पटना आयुक्त कार्यालय में दाखिल कर दिया है.
इस नामांकन दाखिल करने के दौरान सीएम नीतीश कुमार समेत अन्य कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी समेत अन्य भाजपा और जदयू के नेता भी शामिल रहे. वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने खुद फोन करके इन दोनों उम्मीदवारों को बधाई दी.
बता दें कि, बिहार विधान परिषद् उप चुनाव को लेकर 11 जनवरी को अधिसूचना जारी कर दी गई थी और नामांकन के लिए 18 जनवरी की तारीख को चुना गया था. वहीं चुनाव को लेकर 21 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं और 19 जनवरी को स्क्रूटनी होगी.
Comments are closed.