City Post Live
NEWS 24x7

छपरा में राजद के पोस्टर में दिख रहा शहाबुद्दीन, क्या राजद में रसूख बरकरार है सीवान के ‘साहब’ का?

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

छपरा में राजद के पोस्टर में दिख रहा शहाबुद्दीन, क्या राजद में रसूख बरकरार है सीवान के ‘साहब’ का?

सिटी पोस्ट लाइवः क्या राजद को आज भी छपरा और सीवान जैसे इलाकों में चुनाव लड़ने और जीतने के लिए दशकों तक आतंक का पर्याय रहे शहाबुद्दीन की जरूरत पड़ती है? यह सवाल इसलिए है क्योंकि जिस सारण की सीट पर लालू यादव के समधी और तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय खड़े हैं उसी सारण में राजद के पोस्टर में राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन भी नजर आ रहे हैं। सवाल तो यह भी है कि क्या राजद में शहाबुद्दीन का रसूख आज भी कायम है?

वैसे सीवान के इस ‘साहब’ पर लालू की कृपा पहले भी रही है और हाल के वर्षों तक शहाबुद्दीन का वो रसूख रहा है कि बिहार सरकार के एक मंत्री का जेल जाकर शहाबुद्दीन से मिलने की खबर खूब चर्चा में रही है। राजद सुप्रीमो लालू यादव और शहाबुद्दीन के बीच के बातचीत का आॅडियो भी वायरल हुआ था और उसी आॅडियों के जरिए यह वानगी देखने को मिली थी कि राजद में शहाबुद्दीन क्या रसूख रखता है लेकिन यह बीते दिनों की बात है। शहाबुद्दीन पर पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या सहित कई मामले हैं, वो दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।

एक तो राजद ने उसकी पत्नी हीना सहाब को सीवान से अपना उम्मीदवार बनाया है दूसरी तरफ राजद के पोस्टरों में शहाबुद्दीन का नजर आना इस बात को और पुख्ता करता है कि सीवान के ‘साहब’ का रसूख राजद में अब भी है। बिहार की राजनीति में यह पोस्टर भूचाल ला सकता है क्योंकि अक्सर अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरने वाले तेजस्वी यादव के लिए यह राजनीतिक नुकसान का सबब बन सकता है क्योंकि तेजस्वी के राजनीतिक विरोधियों के लिए यह पोस्टर हमले का हथियार साबित हो सकता है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.