बेगूसराय : गिरिराज सिंह पर राजद के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने किया हमला
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में संगठन चुनाव की तैयारी को लेकर सर्किट हाउस पहुंचे राजद के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने गिरिराज सिंह और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। शिवचंद्र राम ने कहा कि गिरिराज सिंह जब से एमपी बने हैं तब से बेगूसराय की दुर्दशा खराब हो गई है। 72 घंटे में 7 और 15 दिनों में 31 हत्या हुई है। बिहार सरकार को इस पर अमल करना चाहिए और बिहार के डीजीपी को बयान सोच समझ कर देना चाहिए उसकी हम निंदा करते हैं। बेगूसराय में बढ़ते अपराध को लेकर गिरिराज सिंह को इस्तीफा दे देना चाहिए।
वह सत्ता में है प्रधानमंत्री कहते हैं एनडीए के शासन में डरने की जरूरत नहीं है लेकिन यहां गिरिराज सिंह कहते हैं कि अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो गया ऐसे में उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। शिव चंद्र राम ने कहा कि बीजेपी जदयू में अच्छा संबंध नहीं है दोनों में तालमेल नहीं है दोनों स्वार्थ की लड़ाई लड़ रहे हैं, इसको लेकर टिप्पणी करते हैं।सीएम और उप मुख्यमंत्री को सुशासन की परिभाषा बेगूसराय के लोगों को समझाना चाहिए। शिवचंद्र राम ने महागठबंधन में खींचतान की बात से इनकार करते हुए कहा कि महागठबंधन एकजुट है उपचुनाव में हम जीते हैं सारे सामाजिक न्याय के लोगों एकजुट हैं बिहार में एनडीए सत्ता में बैठकर लोगों का अधिकार है विश्वास छीन रहीं हैं, हम लोग एकजुट होकर उन्हें हराने का काम करेंगे।
बेगूसराय से सुमित कुमार कि रिपोर्ट
Comments are closed.