सिटी पोस्ट लाइव: इस वक़्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रही है कि बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह का निधन हो गया है. वहीं, इस खबर के बाद से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गयी है. दरअसल, सदानंद सिंह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गयी. यह जानकारी बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने ट्विटर के जरिये ट्वीट करते हुए दी है.
खबर की माने तो, सदानंद की तबियत सही नहीं थी जिसके कारण वे पटना के सगुना मोड़ स्थित क्यूरिस अस्पताल में इलाजरत थे. इस दौरान कई नेताओं ने आकर उनसे मुलाकात भी की थी. बता दें कि, सदानंद सिंह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा बिहार विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे थे. साथ ही वे बिहार सरकार में सिंचाई और ऊर्जा राज्यमंत्री रह चुके थे.
सदानंद सिंह ने भागलपुर के कहलगांव विधानसभा सीट से 12 बार चुनाव लड़ा था. जिसमें से उन्होंने करीब 9 बार जीत भी हासिल की थी. बता दें कि, सदानंद सिंह का नाम सबसे ज्यादा बार विधानसभा चुनाव जीतने का रिकॉर्ड दर्ज भी है. वहीं, सदानंद के निधन की सूचना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने शोक व्यक्त भी किया है.
Comments are closed.