City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश कैबिनेट में 15 एजेंडों पर लगी मुहर, आत्मनिर्भर बिहार और सात निश्चय पार्ट-2 पर सहमति

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश सरकार बनने के बाद आज दूसरी कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में सरकार के पांच साल के कार्यों की योजना बनी. जिसमें आत्मनिर्भर बिहार और सात निश्चय पार्ट-2 पर सहमति बन गई है. इतना ही नहीं कुल 15 एजेंडों पर मुहर लगी है. बता दें अगले 5 सालों में रोजगार वितरण करने के कई संसाधनों पर मुहर लगाई गई है.

इसके साथ ही  बिहार में कोरोना के फ्री में टीका दिए जाने पर कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. वहीं, 20 लाख रोजगार सृजन की बात भी कही गई है.. आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों में ट्रेनिंग गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सेंटर बनाने को भी स्वीकृति प्रदान की गई है.  इसके साथ ही स्किल डेवलपमेंट एवं उद्यमिता पर विशेष बल दिए जाने के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी है.

इसके अतिरिक्त तकनीकी शिक्षा को हिंदी भाषा से जोड़े जाने व युवाओं को व्यवसाय से जुड़ने के लिए पांच लाख तक का अनुदान दिए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई है. अनुदान पर 50 परसेंट का सब्सिडी मिलेगा. वहीं, अविवाहित महिलाओं को इंटर पास होने पर 25000 और ग्रेजुएशन पास करने पर 50000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. सभी शहरों में बुजुर्ग लोगों के लिए बहुमंजिला इमारत बनेंगे और हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों के लिए निशुल्क उपचार के प्रस्ताव पर भी सहमति प्रदान की गई है.

जाहिर है इस बैठक में उन सभी एजेंडों पर मुहर लगी है जो भाजपा और जदयू ने चुनाव के वक्त आम जनता से की थी. जिसमें प्रमुख तौर पर आत्मनिर्भर बिहार और सात निश्चय पार्ट-2 थी. इतना ही नहीं 20 लाख रोजगार सृजन की जो बात NDA ने की थी उसे भी अगले 5 सालों में पूरा कर लिया जायेगा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.