सिटी पोस्ट लाइव : रामविलास पासवान के निधन के बाद लोजपा ने अलग ही राजनीति अपनाई और अकेले दम पर पार्टी को मजबूती देने की कोशिश की. लेकिन चिराग पासवान की इस कोशिश में उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को एक जीत से संतुष्ट होना पड़ा. हालांकि उन्होंने जदयू को बड़ा नुकसान जरुर पहुंचाया. लेकिन अब जो खबर सामने आई है. उसके मुताबिक लोक जनशक्ति पार्टी में बगावत के बिगुल फूंके गये हैं.
पार्टी के प्रदेश महासचिव केशव सिंह ने अध्यक्ष चिराग पासवान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साथ ही जनवरी के तीसरे हफ्ते में पार्टी में बड़ी टूट का भी दावा किया है. लोजपा से अलग होकर लोजपा रामविलास पासवान गुट बनाने का दावा किया है. केशव सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है. जिसमें 30 जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय और राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों को लेकर नई पार्टी बनाने का दावा किया गया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर वो मुंह खोलेंगे तो कई चेहरे बेउर जेल में नजर आएंगे. इसके एक और पोस्ट डालकर उन्होंने कहा कि बिहार प्रदेश लोजपा के हजारों साथियों को तहे दिल से धन्यबाद।जो नये दल के गठन एवं पूज्य राम विलास पासवान जी प्रति आस्था दिखाई है एवं फोनकर समर्थन देने का बचन दिये है।
बता दें पिछले पटना में संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गयी थी. इस बैठक में बिहार प्रदेश के सभी उपाध्यक्ष, सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और लोजपा के सभी प्रवक्ता भी मौजूद थे. इस बैठक के दौरान लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रदेश इकाई के साथ सभी जिला कमेटियां भंग करने का ऐलान किया और साथ ही पार्टी को मजबूत करने के लिए अगले दो महीने में फिर से सभी कमेटियों के गठन की बात कही. यही नहीं, पार्टी ने साफ कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को अगले विधानसभा चुनाव की अभी से तैयारी करनी है.
Comments are closed.