राबड़ी आवास पर आज आरजेडी की बैठक का दूसरा दिन, बैठक के लिए पटना पहुंच सकते हैं तेजस्वी यादव!
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आज राजद की अहम बैठक का दूसरा दिन है। पहले दिन आने की खबर के बीच तेजस्वी यादव बैठक में शामिल होने के लिए नहीं आए लेकिन आज दूसरे दिन को लेकर यह खबर है कि तेजस्वी यादव आज वाली बैठक में शामिल हो सकते हैं। पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर इस बैठक को अहम माना जा रहा है इसलिए भी बैठक से तेजस्वी यादव की गैर मौजूदगी पर सवाल उठ रहे थे लेकिन सवालों के जवाब में कुछ आरजेडी नेताओं ने यह दावा किया है कि तेजस्वी यादव आज इस बैठक में शामिल होंगे।
इससे पहले राजद विधायक तेजप्रताप यादव पटना पहुंच चुके हैं. आपको बता दें कि बैठक का नेतृत्व पूर्व सीएम राबड़ी देवी करेंगी. बैठक में इस बारे में चर्चा होगी कि जो पार्टी का सदस्यता अभियान है उसमें किस तरह से बढ़-चढ़कर नेताओं को हिस्सा लेना है.राबड़ी आवास पर शुक्रवार को हुई बैठक में सभी नेता पहुंचे. जिसमें खासकर के विधायक को को बुलाया गया था.
इसके साथ ही साथ उन नेताओं को भी तलब किया गया था जो लोकसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार थे. राबड़ी आवास पर बैठक में शामिल होने सभी पहुंचे लेकिन इंतजार होता रहा तेजस्वी यादव का. तेजस्वी यादव के नहीं पहुंचने से एक तरफ जहां पार्टी में निराशा दिखी. तो दूसरी तरफ नेता उनके बारे में बोलने को तैयार नहीं थे.
Comments are closed.