सीट शेयरिंग को लेकर मची भगदड़ के बीच पासवान ने कहा अभी मुझे बेचैनी नहीं
सिटी पोस्ट लाइव : NDA में सीट शेयरिंग को लेकर मची भगदड़ के बीच लोजपा सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि लोजपा में सीट शेयरिंग को लेकर कोई बेचैनी नहीं है. क्योंकि अभी चुनाव में वक्त है. उन्होंने कहा कि NDA में सीट शेयरिंग कोई मुद्दा ही नहीं है. समय पर सब हो जाएगा. उन्होंने मीडिया पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर NDA में विवाद महज एक छलावा है जो मीडिया की उपज है. गौरतलब है कि लोजपा सीट शेयरिंग की बात पर लगातार कोई भी विवाद न होने की बात करते आ रहे हैं, लेकिन अंदरूनी कलह से इंकार बिल्कुल नहीं किया जा सकता. जहां लगातार RLSP सीटों को लेकर भाजपा को आंख दिखाने में लगे हैं तो वहीं सीटों के बटवारे को लेकर जेडीयू और एलजेपी के बीच पटना में बातचीत शुरू हो गई है. रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान के साथ सीटों के तालमेल को लेकर जेडीयू के प्रशांत किशोर के साथ बातचीत चल रही है. कुछ लोकसभा सीटों की आपस में अदला-बदली पर चर्चा हो रही है.
बता दें जेडीयू सूत्रों के मुताबिक पार्टी मुंगेर लोकसभा सीट से राज्य के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह को उतारना चाहती है.इस सीट से एलजेपी की वीणा देवी सांसद हैं जिनसे पासवान नाराज चल रहे हैं. इसलिए इस सीट पर जेडीयू और लोजपा के बीच आसानी से तालमेल संभव है. खगड़िया सीट से एलजेपी के संसद महबूब अली कैसर के फिर से कांग्रेस में वापसी की चर्चा है. इसलिए इस सीट को लेकर भी कोई ख़ास पेंच नहीं है. पासवान आसानी से यह सीट छोड़ सकते हैं. वैसे भी इस सीट से मोदी लहर में कैसर जीत गए थे. यहाँ का राजनीतिक और जातीय समीकरण एनडीए के अनुकूल बिलकुल नहीं है. एलजेपी सांसद रामा सिंह हैं. इनसे भी पासवान नाराज हैं. रामा सिंह भी महागठबंधन से आरा से लड़ना चाहते हैं. इसलिए ये सीट भी पासवान जेडीयू के लिए छोड़ सकते हैं.
Comments are closed.