City Post Live
NEWS 24x7

महिलाओं पे अत्याचार बर्दास्त नहीं करेगी सवर्ण सेना- भागवत शर्मा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

महिलाओं पे अत्याचार बर्दास्त नहीं करेगी सवर्ण सेना- भागवत शर्मा

सिटी पोस्ट लाइवः सवर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवत शर्मा ने बताया की सात दिसम्बर को मुजफ्फरपुर के अहियापुर गांव में दबंग राजा राय उर्फ राजा यादव के द्वारा एक मासूम बच्ची को दुष्कर्म की असफल कोशिश के बाद उसे जिंदा जला दिया गया था परिजनों ने आनन फानन में उस बच्ची को मुजफ्फरपुर से पटना अपोलो बर्न हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था जहाँ 16दिसम्बर की रात्रि में पीड़ित बहन की निधन हो गया था। भागवत शर्मा ने बताया की पीड़ित बहन के भाई ने फोन के माध्यम से हमें इस मामले के बारे में जानकारी दी तो हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपोलो बर्न हॉस्पिटल पहुँचे जहाँ हमने पीड़ित बहन से मुलाकात की तो वो इंसाफ की गुहार लगा रही थी पीड़ित बहन ने बताया की हमने कई बार पुलिस से राजा यादव के परिजनों से शिकायत की लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं की। भागवत ने बताया जब हमने डॉक्टर से बात की तो उन्होंने ने बताया कि बच्ची 95ःजली हुई है हमलोग इसे बचाने की कोशिश कर रहें हैं।

भागवत शर्मा ने बताया कि हमने अपने साथियों को बहन के इंसाफ के लिए लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन की घोषणा किया था एवं 17 दिसम्बर को मुजफ्फरपुर बन्द का आवाहन किया था शांतिपूर्वक आंदोलन के क्रम में प्रशासन ने हमारे साथ बर्बरता की एवं मेरी गिरफ्तारी के बाद मुझे बुरी तरह पीटा गया एवं कई साथियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। भागवत शर्मा ने बताया हमें न्यायलय में इंसाफ मिला एवं सवर्ण सेना के प्रदेश अध्यक्ष सानू सनगही, छात्रनेता देव सिंह, छात्रनेता कन्हैया कौशिक, छात्रनेता शनी सिंह सभी जेल से बरी हुए इन्होंने बताया कि इस देश में हर दिन हजारों महिलाओं पे अत्याचार हो रहा है केंद्र की सरकार मौन धारण किये हुए लोकतांत्रिक एवं अनुशासित तरीके से इंसाफ के लिए आवाज उठाने पे छात्रों को बुरी तरह पीटा जाता है एवं जेल भेज दिया जाता है उन्होंने बताया की अगर जल्द से जल्द कठोर सजा का प्रावधान नहीं किया गया तो महिलाओं पे अत्याचार नित बढ़ते ही जायेगा।

जेल से सभी साथियो के रिहा होने पे काँग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता धर्मवीर शुक्ला ने बताया की महिलाओं पे अत्याचार बर्दास्त नहीं किया जाएगा एवं हम सवर्ण सेना के सभी नौजवानों के संघर्ष के साथ हैं विश्व सनातन संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमृतांशु वत्स,अधिवक्ता सुशील कुमार सिंह, जिला परिषद अनीश कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुलशन चैधरी, जिलाध्यक्ष चन्दन सिंह, मधुकर त्रिवेदी, चुन्नू सिंह, आलोक सवर्ण, अविनाश सिंह, सोनू चैधरी, रोहित कश्यप, रोहित सिंह, प्रियांशु चंद्रा सहित सैकड़ों लोगों ने आंदोलनकारियों का अभिनन्दन किया।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.