City Post Live
NEWS 24x7

सरयू राय ने की रघुवर सरकार की घेराबंदी, अपने चुनाव क्षेत्र को ओडीएफ घोषित करने को बताया छलावा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सरयू राय ने की रघुवर सरकार की घेराबंदी, अपने चुनाव क्षेत्र को ओडीएफ घोषित करने को बताया छलावा

सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने अपने विधान सभा क्षेत्र को ओडीएफ घोषित किए जाने पर उठाए सवाल उठा दिया है. उन्होंने  जमशेदपुर पश्चिमी क्षेत्र का उदाहरण देते हुए ओडीएफ के मसले पर सरकार और टाटा स्टील को आइना दिखाने का काम किया है. जमशेदपुर में उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पश्चिमी क्षेत्र का सरकार मुआयना कर ले और देख ले कि ओडीएफ ज़मीनी स्तर पर हो पाया या नहीं. मंत्री ने कहा है कि सरकार को होर्डिंग से धरातल पर उतरकर देखना होगा. सिर्फ झूठे दावों से जनता को भ्रमित करने से बचना होगा.

सरयू राय ने जानना चाहा कि अगर उनका क्षेत्र ओडीएफ हुआ है तब ऐसे कितने शौचालय बने हैं जिनमें ताला नहीं लगा है. उन्होंने जानना चाहा कि जिन घरों में पानी मिलना चाहिए वहां पानी है या नहीं. और जिन लोगों को घर में शौचालय बनाने के लिए 12 हजार रुपये देना है उनमें से कितनों को पहली किस्त देने के बाद दूसरी किस्त नहीं दी जा सकी है. कितने लोग अभी भी ऐेसे हैं जिनके यहां शौचालय बनाने का आवेदन हमारे यहां पड़ा हुआ है. मंत्री ने कहा कि इन सभी का समाधान करना आवश्यक है. केवल ओडीएफ घोषित कर दिए जाने मात्र से ही ये सुविधाएं लोगों तक नहीं पहुंच पाएंगी. उन्होंने कहा कि योजनाओं को जमीन पर उतारने का दायित्व हमारा है.

उधर नाराज सरयू राय को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने बीजेपी  छोड़ कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दे डाला है. अपने जमशेदपुर आवास पर बातचीत करते हुए डॉ. अजय कुमार ने कहा कि सरयू राय को बीजेपी  में उचित स्थान नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सरयू राय समझदार व्यक्ति हैं और कांग्रेस को समझदार लोगों की जरूरत है.उनका कांग्रेस में स्वागत है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.