कुशवाहा कार्ड खेलने की तैयारी में नीतीश, जेडीयू कोटे से संतोष कुशवाहा का मंत्री बनना तय!
सिटी पोस्ट लाइवः आज शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। सस्पेंस इस बात को लेकर बना हुआ है कि मोदी मंत्रिमंडल में किन-किन नेताओं को जगह मिलेगी। अगर बिहार की बात करें तो यह सवाल सबसे वाजिब है कि जेडीयू कोटे से कितने नेता मंत्री बनेंगे। कयास लगाये जा रहे हैं कि ललन सिंह, और आरसीपी सिंह जैसे कद्दावर नेता जो सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी भी हैं वे मंत्री बन सकते हैं लेकिन सिटी पोस्ट लाइव को सूत्रों के हवाले से जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक जेडीयू कोटे से एक हीं सांसद को मंत्री बनाया जा सकता है और संतोष कुशवाहा जेडीयू के इकलौते सांसद होंगे जिन्हें मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी।
कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार कुशवाहा कार्ड खेलने की तैयारी में हैं इसलिए संतोष कुशवाहा को मंत्री बनाया जा सकता है। संतोष कुशवाहा पूर्णिया से कांग्रेस उम्मीदवार उदय सिंह को भारी मतों से हराकर सांसद बने हैं। पिछली एनडीए सरकार में उपेन्द्र कुशवाहा मंत्री थे इसलिए माना जा रहा है उनकी कमी को पूरा करने के लिए संतोष कुशवाहा मंत्री बनाये जा सकते हैं। हांलाकि खबर यह भी है कि लगातार नीतीश कुमार की बीजेपी के शीर्ष नेत्त्व से बातचीत चल रही है इसलिए मोदी मंत्रिमंडल में जेडीयू का कोटा बढ़ भी सकता है और अगर ऐसा हुआ तो ललन सिंह और आरसीपी सिंह मंत्री बनाये जा सकते हैं क्योंकि ये दोनों नीतीश के विश्वस्त नेताओं में से एक हैं।
Comments are closed.