समधन ने साधा रामविलास पासवान पर निशाना, कहा-मनुवादियों के साथ हैं पासवान
सिटी पोस्ट लाइव : केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर उनकी समधन ज्योति प्रकाश ने मोर्चा खोल दिया है. आज सदाकत आश्रम में ज्योति ने जमकर अपने समाधी रामविलास पासवान पर हमला किया. ज्योति ने रामविलास पासवान पर मनुवादी ताकतों का साथ देने का आरोप लगाते हुए कहा कि SC/ST के आरक्षण पर पासवान की चुप्पी ये साबित करती है कि वो मनुवादियों की गोद में बैठ गए हैं. ज्योति ने यहाँ तक कह दिया कि पासवान जहाँ लाभ देखते ही वहीँ चले जाते हैं.उन्होंने कहा-“ जहाँ देखे खीर, वहीं गए फिर”.
ज्योति प्रकाश रामविलास पासवान की अपनी समधन हैं.उनके बेटे के साथ पासवान की बेटी की शादी हुई है.ज्योति ने पहलीबार पासवान के खिलाफ इस तरह से खुलकर बोला है.गौरतलब है कि ज्योति प्रकाश कांग्रेस पार्टी की एक कद्दावर दलित नेत्री हैं.वो पूर्व विधायिका भी हैं.इसबार भी वो कांग्रेस पार्टी के टिकेट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं.ज्योति ने पासवान पर हम्लातोबोल दिया लेकिन ये पूछे जाने पर कि क्या वो उन्हें महागठबंधन के साथ आने की सलाह देगीं, ज्योति ने कहा कि वो सीनियर नेता हैं, उन्हें वो कैसे सलाह दे सकती हैं.
ज्योति प्राकश ने ये भी साफ़ कर दिया कि राजनीतिकरूप से भले वो पासवान का विरोध करती हैं लेकिन जहाँ तक पारिवारिक रिश्ते की बात है, वह बहुत ही मधुर है.सवाल ये उठता है कि अपनी ही समधन के आरोपों का जबाब कैसे पासवान दे पायेगें.क्या कांग्रेस पार्टी पासवान को उनकी समधन के जरिये ही गाली दिलवाने की योजना पर काम कर रही है.गौरतलब है कि चिराग पासवान NDA में नाराज चल रहे हैं.उनके कांग्रेस के संपर्क में होने की बात भी कही जा रही है.कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ये दावा कर चुके हैं कि पासवान कांग्रेस के साथ आना चाहते हैं और चार बार उन्हें फोन भी कर चुके हैं.
Comments are closed.