साधु ने फिर दी ससुर-साले को चुनौती, कहा- आरक्षण सीट छोड़ जनरल से लड़कर दिखाएं
सिटी पोस्ट लाइव : रामविलास पासवान के दुश्मन बने उनके दामाद ने एक बार फिर उन्हें खुलकर चुनौती दे दी है. पासवान के दमाद अनिल कुमार साधु ने अपने ही ससुर पर आरोप लगाया है कि रामविलास दलितों के रक्षक नहीं बल्कि सबसे बड़े भक्षक हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पासवान सदैव कुर्सी के मोह में रहते हैं. अनिल कुमार साधु ने पासवान परिवार को चुनौती देते हुए कहा कि यदि रामविलास पासवान और चिराग पासवान में हिम्मत है तो रिजर्व सीट छोड़कर जनरल सीट से चुनाव लड़कर दिखाएं. तब समझेंगे कि वे कितने बड़े नेता हैं. वहीं उन्होंने एकबार फिर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि राजद मुझे मौका देती है तो मैं अपने ससुर के खिलाफ चुनाव लडूंगा और दिखा दूंगा कि वो कितने बड़े दलितों के नेता हैं.
बता दें पासवान से बगावत करते हुए साधु ने इससे पहले भी उनके खिलाफ अपनी पत्नी यानी पासवान की बेटी को पासवान के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारने का एलान किया था. तेजस्वी यादव से मिलने के बाद उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी उनके ससुर की खटिया खडी करेगी. जिसके बाद तेजस्वी यादव ने हाल ही में अपनी पार्टी में शामिल हुए रामविलास के दामाद अनिल कुमार साधु को विशेष जिम्मेवारी सौंपी. तेजस्वी यादव के निर्देश पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने अनिल कुमार साधु को आरजेडी संगठन के अनुसूचित-जनजाति सेल का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.
गौरतलब है कि अनिल कुमार साधु की पत्नी व रामविलास पासवान की बेटी आशा पासवान ने पिता की टेंशन बढ़ा राखी है. आशा पासवान ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि वे अपने पिता रामविलास पासवान के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहती हैं. सूत्रों के अनुसार आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव रामविलास पासवान के छोटे भाई सांसद रामचंद्र पासवान को भी अपनी पार्टी में आने का न्यौता दे चुके हैं.
पटना से संजीव आर्या की रिपोर्ट
Comments are closed.