City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश के स्टैंड से सदमें है बीजेपी, सच्चिदानंद राय ने कहा-‘बड़ा झटका दिया सीएम ने’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

नीतीश के स्टैंड से सदमें है बीजेपी, सच्चिदानंद राय ने कहा-‘बड़ा झटका दिया सीएम ने’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में एनआरसी और एनपीआर को लेकर सियासी भूचाल है क्योंकि कल से अचानक विपक्ष का पलड़ा इस मामले में भारी हो गया है। बीजेपी को झटका देते हुए नीतीश कुमार ने एनआरसी-एनपीआर पर जो स्टैंड लिया है उससे बीजेपी सदमे हैं और विपक्षी खेमे में जश्न का माहौल है। बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी आरजेडी इसका श्रेय तेजस्वी यादव को दे रही है। दूसरी तरफ बीजेपी यह समझ हीं नहीं पा रही है कि हुआ क्या है और जो हुआ है वो कैसे हुआ।

नीतीश कुमार के बारे अक्सर यह कहा जाता है कि वे अपने फैसलों की भनक कई बार अपने करीबी लोगों को भी नहीं होने देते और कल जो विधानसभा में हुआ है करीब-करीब यही हुआ है। एनआरसी और एनपीआर पर विधानसभा में यह प्रस्ताव पारित हुआ है कि एनआरसी बिहार में लागू नहीं हो और एनपीआर पुराने फार्मेट में लागू नहीं होगा इससे बीजेपी को कितना बड़ा सदमा लगा है इसका अंदाजा बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय के बयान से लगाया जा सकता है।

सच्दिानंद राय ने कहा कि-‘शीर्ष नेतृत्व हीं इस पर राय दे पाएगा। हम जितना समझते हैं उतना विभिन्न फोरम पर गृहमंत्री अमित शाह ने एनआरसी पर अपनी बात खुलकर रखी है। एनआरसी पर कोई विधेयक तैयार नहीं हो रहा है। एनआरसी भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व एनआरसी लागू करने के पक्ष में है। अचानक विधानसभा से जो प्रस्ताव पारित हुआ उससे साधारण भाजपा कार्यकर्ता अचंभित है। मुझे नहीं लगता बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व ने इस पर कोई सहमति दी है। हम सदमे में हैं। सच्चिदानंद राय ने कहा कि बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने जिस तरह इस प्रस्ताव के समर्थन में बात रखी उससे हम अचंभित हुए। अनुशासित कार्यकर्ता होने के नाते हम पार्टी नेतृत्व के फैसले पर ज्यादा कुछ नहीं बोलेंगे।’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.