City Post Live
NEWS 24x7

गुजरात पहुंचे पप्पू यादव, कहा-रूपाणी सरकार 1 मिनट सत्ता में रहने लायक नहीं

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

गुजरात पहुंचे पप्पू यादव, कहा-रूपानी सरकार 1मिनट सत्ता में रहने लायक नहीं

सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक, मधेपुरा सांसद पप्पू यादव गुजरात पहुँच चुके हैं. आज दिल्ली से पप्पू यादव 5 बजे अहमदाबाद पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि गुजराती भाइयों से मेरा दूध रोटी का सम्बन्ध है. मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूँ. मैं यहां उन राजनीतिक पार्टियों को समझाने आया हूँ जो वोट के लिए हमारे बिहारी भाइयों को पड़तरित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में काबिज सरकार बार बार अल्पेश ठाकोर का नाम लेती है, तो अबतक अलेप्श के खिलाफ थाने में केस दर्ज क्यों नहीं हुआ. यदि उसने गलती की है और दोषी है तो राज्य सरकार हाई कोर्ट से जांच कराये ताकि जो दोषी है उसे सजा मिले. वहीँ आज पप्पू यादव अहमदाबाद से सड़क मार्ग द्वारा हिम्मतनगर पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित बिहारी परिवार से मुलाकात की और उनके दुःख दर्द सुने. गौरतलब है कि पप्पू यादव ने कहा था कि वो बिहारियों की रक्षा के लिए गुजरात जा रहे हैं. अगर किसी में हिम्मत है तो उनके ऊपर हमला कर दिखाए. उन्होंने सिटी पोस्ट लाइव से कहा था कि वो बिहार में बैठकर बयानबाजी करनेवाले नहीं हैं. जहाँ भी बिहारियों पर हमला होगा, वहां की धरती पर पहुँच कर वो बिहारियों के स्वाभिमान की रक्षा करने की लड़ाई लड़ेगें. बता दें पप्पू यादव हिम्मतनगर पहुंचे और  बिहार के रहने वाले मजदूरों और उनके परिवार से मिलें. बच्चों को गोद में खेलाया और लोगों से बिल्कुल नहीं डरने को कहा. गौरतलब है कि पप्पू यादव पहले बिहारी नेता हैं जो गुजरात पहुंचे हैं. जिन्होंने गुजरात में बिहारियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई है. 

इससे पहले पप्पू यादव ने ट्वीटर पर केंद्र और गुजरात सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने विजय रुपानी से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि ‘बिहार, UP, गुजरात, केंद्र में डबल इंजन की सरकार है. फिर क्यों पूर्वांचलियों बिहार, UP के लोगों को सुरक्षा नहीं प्रदान कर सकी यह डबल इंजन सरकार? सबसे अधिक वोट बिहार-UP से लेते हैं, उसे ही सुरक्षा न दे मार भगाते हैं. यह नहीं चलेगा. रूपानी सरकार इस्तीफा दे,1मिनट सत्ता में रहने का हक नहीं है.

 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.