City Post Live
NEWS 24x7

इंटर रिजल्ट की गड़बड़ी पर भड़के तेजस्वी, कहा- लाखों छात्रों का जीवन बर्बाद कर दिया

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

इंटर रिजल्ट की गड़बड़ी पर भड़के तेजस्वी, कहा- लाखों छात्रों का जीवन बर्बाद कर दिया

सिटी पोस्ट लाइव : तेजस्वी यादव ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने 12वीं के परिणाम में गड़बड़ी को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि नीतीश शासन में छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड के कारनामों ने इंटरमीडिएट के लाखों छात्रों का जीवन बर्बाद कर दिया. जो विषय छात्र ने लिया ही नहीं उसकी जगह दूसरे विषय का परिणाम आया जैसे गणित की जगह बायोलॉजी का रिजल्ट आया और 50 अंक की परीक्षा में 68 नंबर और 30 की परीक्षा में 46 अंक आयें.

तेजस्वी ने सवाल उठाएं कि इस पूरे मामले में सरकार चुप क्यों हैं? उन्होंने आरोप लगाया है कि बिहार बोर्ड हर साल सरकार की नाक के नीचे गुल खिला रहा है, फिर भी सरकार कदाचार पर नहीं बोलती? उन्होंने 6 ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है.

तेजस्वी यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के खिलाफ हमला बोलते हुए ट्वीट कर कहा कि छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है और स्वयं घोषित ज्ञानी-ध्यानी सुशील मोदी चुप हैं…

इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में इस वर्ष अंक पत्रों में विसंगतियों को लेकर बोर्ड को विद्यार्थियों के विरोधों का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद परीक्षा निकाय ने कहा कि प्रभावित छात्रों को 16 जून तक अपनी उत्तर पुस्तिका की जांच का अवसर मुहैया कराया जा रहा है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.