इंटर रिजल्ट की गड़बड़ी पर भड़के तेजस्वी, कहा- लाखों छात्रों का जीवन बर्बाद कर दिया
सिटी पोस्ट लाइव : तेजस्वी यादव ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने 12वीं के परिणाम में गड़बड़ी को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि नीतीश शासन में छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड के कारनामों ने इंटरमीडिएट के लाखों छात्रों का जीवन बर्बाद कर दिया. जो विषय छात्र ने लिया ही नहीं उसकी जगह दूसरे विषय का परिणाम आया जैसे गणित की जगह बायोलॉजी का रिजल्ट आया और 50 अंक की परीक्षा में 68 नंबर और 30 की परीक्षा में 46 अंक आयें.
नीतीश जी जवाब आपको देना होगा।अफ़सरों के आगे माइक मत किजीए।जो काम नहीं करता उसे हटाइए।अब जिन छात्रों को आगे दाख़िला लेना है उनकी मार्कशीट की त्रुटियाँ ससमय कौन ठीक करेगा? उनका एक महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद क्यों किया जा रहा है? जल्दी से एक हेल्पलाइन और कैम्प लगवा इसे ठीक करवाना चाहिए।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 12, 2018
तेजस्वी ने सवाल उठाएं कि इस पूरे मामले में सरकार चुप क्यों हैं? उन्होंने आरोप लगाया है कि बिहार बोर्ड हर साल सरकार की नाक के नीचे गुल खिला रहा है, फिर भी सरकार कदाचार पर नहीं बोलती? उन्होंने 6 ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है.
नीतीश जी, हर साल आपकी नाक के नीचे बिहार बोर्ड भाँति-भाँति के गुल खिला रहा है। आपने अपने गृह ज़िला के एक स्वजातीय मित्र को वर्षों तक बिहार बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर बिहार की शिक्षा व्यवस्था का जो सत्यानाश करवाया उसके लिए आपको बिहार के कर्णधार छात्रों से माफ़ी माँगनी ही होगी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 12, 2018
तेजस्वी यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के खिलाफ हमला बोलते हुए ट्वीट कर कहा कि छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है और स्वयं घोषित ज्ञानी-ध्यानी सुशील मोदी चुप हैं…
छात्रों का भविष्य ख़राब हो रहा है और स्वयं घोषित ज्ञानी-ध्यानी सुशील मोदी चुप है।कहाँ गया आपका विगत वर्ष का ज्ञान, श्रीमान अफ़वाह मियाँ जी? छात्रों के रिज़ल्ट और बिहार बोर्ड के काले कारनामों पर नहीं तो कम से कम हमपर ही कुछ बोलकर जुगाली कर लेते। काहे चुप है ख़ुलासा मास्टर जी?? https://t.co/zy23HUcdM4
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 12, 2018
इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में इस वर्ष अंक पत्रों में विसंगतियों को लेकर बोर्ड को विद्यार्थियों के विरोधों का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद परीक्षा निकाय ने कहा कि प्रभावित छात्रों को 16 जून तक अपनी उत्तर पुस्तिका की जांच का अवसर मुहैया कराया जा रहा है.
Comments are closed.