रोहतासः गुरूकुल इंस्टीच्यूट के तत्वावधान में धूमधाम से मनी स्वामी विवेकानंद की जयंती
सिटी पोस्ट लाइवः रोहतास जिले के डेहरी स्थित बुद्ध विहार होटल में गुरुकुल इन्सटीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के द्वारा संचलित सामाजिक संस्था समर्पण ने बड़े धूम धाम से स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती मनाई। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दिप प्रज्वलित मुख्य अतिथी प्रख्यात मनोरोग चिकित्सक डॉ. उदय कुमार सिन्हा एवं राजद प्रदेश महासचिव फतेह बहादुर सिंह द्वारा सँयुक्त रूप से किया । सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन एकाउंटिंग का विधीवत शुरुआत भी की गई। वही डॉ. उदय कुमार सिन्हा उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद ने घूम -घूम कर समूचे विश्व मे हिन्दू और हिंदुस्तान के विषय मे उसके फिलॉसपी के विषय मे बताया एक अकल्पनीय व्यक्ति के भाषण को सुन कर के लोग अचंभित हुए।
वही डॉ सिन्हा ने कहा कि अपने घर मे वृद्ध का सम्मान नही कर रहे । बाजार की दुनिया मे हम अपनी मूल्यों को खोते जा रहे है क्या हिन्दू धर्म ने हमे यही शिखाया है ? सहिष्णुता , सहनशीलत ये हिन्दुओं का बहुत बड़ा अस्त्र रहा है भले ही हम लोग गुलामियों की जिंदगी जिये है लेकिन सहनशीलता और सहिष्णुता को छोटा नही है सिर्फ जरूरत है अपनी कमियों को सुधरने की। मुख्य रूप से डायरेक्टर आर.पी. सिंह, डॉ. एस.के. निषाद,मनोज चंद्रा,कुमार सविनय, विवेक राज,ब्रजेश, राजेश, पप्पू, रितेश, अमृता प्रभात,सरिता, प्रमोद ,एवं गुरुकुल स्कूल एवं समाधान कंस्लटेंसी के शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।अंत मे धन्यवाद ज्ञापन्न पारस प्रसाद ने किया।
Comments are closed.