सिटी पोस्ट लाइव: राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव के बीच का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं, इसे लेकर अब सत्ता पक्ष के नेताओं को बोलने का मौका मिल गया है. वे लगातार राजद पर हमलावर हैं. इस बीच खबर सामने आ रही है कि इस विवाद में अब लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य भी कूद गयी है. रोहिणी आचार्य ने एक ट्वीट किया है जिसके जरिये वे अपने भाई को सफलता का मंत्र दे रही है.
सफलता का मंजिल पाना है अनुशासन और संयम को अपनाना है..
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) August 20, 2021
दरअसल, रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा कि, “सफलता का मंजिल पाना है अनुशासन और संयम को अपनाना है..” इसके साथ ही एक और अन्य ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, “अनुशासन जीवन की वो कुंजी है सफलता इसके बिना अधूरी है..” बता दें कि, तेजप्रताप यादव ने जगदा बाबू को छात्र राजद की बैठक के दौरान हिटलर बोल दिया था. इतना ही नहीं पर तेजप्रताप यादव नहीं रुके.
अनुशासन जीवन की वो कुंजी है
सफलता इसके बिना अधूरी है..— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) August 20, 2021
कल फेसबुक लाइव के जरिये तेजप्रताप ने उन पर कार्रवाई करने की भी बात कही. दरअसल, जगदा बाबू ने आकाश यादव को छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष के पद से मुक्त कर दिया है और गगन यादव को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी है. जिसके बाद से वे काफी गुस्से में हैं और लगातार जगदा बाबू पर तंज कस रहे हैं. वहीं, अब उनकी बहन इशारों-इशारों में ही उन्हें सफलता का मंत्र दे दिया है.
Comments are closed.