City Post Live
NEWS 24x7

रालोसपा ने बीजेपी को चेताया, सम्मानजनक समझौता नहीं हुआ तो महागठबंधन है ऑप्शन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

रालोसपा ने बीजेपी को चेताया, सम्मानजनक समझौता नहीं हुआ तो महागठबंधन है ऑप्शन

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी द्वारा जेडीयू- एलजेपी के साथ  लोकसभा सीटों का गुपचुप बंटवारा कर लिए जाने की खबर से उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा में हडकंप मचा हुआ है. रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष नागमणि  ने बीजेपी को चेतावनी दी है कि अगर बीजेपी नीतीश कुमार के अनुसार चली तो एनडीए का बंटाधार तय है. नागमनी ने कहा कि अभीतक उनकी पार्टी के साथ सीटों के बटवारे को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. लेकिन नीतीश कुमार मीडिया में ये खबर फैअला रहे हैं कि सीटों का बटवारा हो चूका है. वो ये संदेश देना चाहते हैं कि रालोसपा की परवाह एनडीए को नहीं है. नागमणि ने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी को ये झांसा दे रहे हैं कि कुशवाहा उनके साथ है. जबकि सच्चाई है कि दो परसेंट कुर्मी के अलावा उनके पास कोई वोट नहीं है..

गौरतलब है कि एनडीए के बीच सीटों के बटवारे की खबर आ रही है. खबर के अनुसार दें सीट शेयरिंग के 20-20 फॉर्मूले पर ही बातचीत चल रही है.सूत्रों के अनुसार जेडीयू को 14 ,एलजेपी को 4 सीटें मिल गई हैं. दो सीटें रालोसपा के लिए अभी बचाकर रखी गई है. अगर रालोसपा 2 सिट पर तैयार नहीं होगी तो एक एक सीट और जेडीयू-एलजेपी को मिल जाएगा. नीतीश कुमार ने सीटों की संख्या तो नहीं बताई है .लेकिन उन्होंने बीजेपी के साथ सम्मानजनक समझौता होने का दावा कर दिया है. अभी वो दिल्ली में हैं. आज उनकी बीजेपी नेताओं के साथ मिलने का कार्यक्रम भी है. सिट बटवारे के इस फ़ॉर्मूले के सामने आने के बाद रालोसपा बहुत नाराज है. रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष नागमणि ने सिटी पोस्ट लाइव के साथ विशेष बातचीत में साफ़ कर दिया है कि दो तीन सिट पर समझौता को कोई सवाल ही नहीं उठता. रालोसपा को कम से कम बिहार में तीन और झारखण्ड में छात्र लोक सभा की सीट चाहिए. इससे कम पर समझौता का कोई सवाल नहीं उठता.

रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष नागमणि से खास बातचीत

 

दूसरा विकल्प मौजूद है.

सिटी पोस्ट लाइव से बातचीत में रालोसपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागमणि ने कहा कि 2 सीटों की बात नीतीश कुमार द्वारा उड़ाई गई प्रायोजित खबर है. अभीतक बीजेपी  की ओर या पार्टी के किसी भी बड़े नेता की ओर से इस बात का औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है. नीतीश कुमार बेवजह इस तरह की बातों को फ़ैलाने में लगे हैं. वहीं भाजपा द्वारा 20-20 के फॉर्मूले पर नागमणि ने कहा कि अभीतक इस बात का फैसला नहीं हुआ है. हमें जितनी सीटों की दरकार है उसपर मिल बैठकर बात करेंगे. यदि फिर भी कोई हल नहीं निकला तो हमरे पास दूसरा विकल्प मौजूद है.नागमणि ने साफ़ लहजे में चेतावनी तो दे ही दी साथ ही महागठबंधन को एनडीए से ज्यादा सॉलिड भी बता दिया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के पास 16 फिसद यादव और 16 फिसद मुस्लिम का सॉलिड वोट है .ऐसे में अगर रालोसपा उसके साथ चली जाती है तो एनडीए का सत्यनाश हो जाएगा.नागमणि ने कहा कि बीजेपी के पास महागठबंधन से ज्यादा वोट नहीं है. ऐसे में 10 फिसद वोट वाली उनकी पार्टी जिसके साथ जायेगी, उसका पलड़ा भारी हो जाएगा.

नागमणि ने कहा कि ये बात सभी जानते हैं कि बिहार में रंगा-बिल्ला की जोड़ी काम कर रही है. रंगा मतलब नीतीश और बिल्ला मतलब सुशील मोदी. नागमणि ने कहा कि नीतीश कुमार और सुशिल कुमार मोदी की यह जोड़ी बिहार में एनडीए की नैया डुबो देगी. उन्होंने कहा कि रालोसपा अपने नेता उपेन्द्र कुशवाहा को बिहार की सीएम की कुर्सी पर देखना चाहती है. इसी वजह से रंगाबिल्ला की यह जोड़ी उसे एनडीए से बाहर रखने की शाजिश कर रही है. सूत्रों के अनुसार महागठबंधन के नेता के संपर्क में रालोसपा के नेता हैं. रालोसपा ने 5 सीट बिहार में और 1 सीट झारखण्ड में माँगा है. अगर एनडीए के साथ बात नहीं बनती है तो रालोसपा का महागठबंधन में जाना तय है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.