RLSP के नागमणि की BJP को धमकी, कहा- हम किसी पार्टी के गुलाम नहीं
सिटी पोस्ट लाइव :एनडीए में सीटों का बटवारा हो चूका है. बीजेपी –जेडीयू के बीच बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमति बन गई है.लेकिन बीजेपी जेडीयू का यह नया फार्मूला बाकी सहयोगी दलों को नहीं भा रहा है. सीटों को लेकर एनडीए की सहयोगी पार्टी रालोसपा ने बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है. रालोसपा के वरिष्ठ नेता नागमणि ने कहा है कि बीजेपी कितना सीट रालोसपा को दे रही है, ये पता चल जाये तब हमारी पार्टी कोई फैसला लेगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एक राजनीतिक दल है ,किसी का गुलाम नहीं. बिहार में अपनी ताकत और जनाधार बढ़ने का दावा करते हुए नागमणि ने कहा कि अगर उनकी पार्टी के जनाधार के हिसाब से सीटें नहीं मिली तो पार्टी कोई बड़ा फैसला लेगी.
नागमणि ने नीतीश कुमार को ज्यादा तरजीह दिए जाने पर नागमणि ने कहा कि चुनाव में वोट मुख्यमंत्री को नहीं देना है. वोट जनता देती है. और जनता की भावनाओं को नजर-अंदाज कर मुख्यमंत्री को ज्यादा तरजीह देने का परिणाम चुनाव में सामने आ जाएगा. नागमणि ने कहा कि मीडिया के माध्यम से 50-50 का जो फॉमूला सामने आ रहा है, उससे एनडीए को भारी नुकशान होगा.नागमणि ने कहा कि नीतीश कुमार का बिहार में कोई जनाधार नहीं है.उनके पास केवल 1.5 वोट है. गौरतलब है कि शुक्रवार को बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के बीच बैठक के बाद सीटों के बटवारे का एलान बीजेपी द्वारा कर दिया गया लेकिन इसकी जानकारी तक रालोसपा को नहीं दी गई. इससे नाराज उपेन्द्र कुशवाहा तेजस्वी यादव से मिलने पहुँच गए. नागमणि ने कहा कि पार्टी को उसके जनाधार के हिसाब से हिस्सेदारी नहीं मिलेगी, तो पार्टी की बैठक होगी और उसमें निर्णय लिया जाएगा आगे क्या करना है.
सूत्रों के अनुसार आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के साथ बातचीत होने के बाद ही उपेन्द्र कुशवाहा तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे थे. खबर है कि 5 सीटों पर सहमति भी बन गई है. लेकिन अभीतक तक यह फाइनल नहीं हुआ है कि कौन सी सीटें रालोसपा को मिलेगीं . सीटों के चयन को लेकर बातचीत करने की जिम्मेवारी उपेन्द्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी के नेता नागमणि को सौंपी है. नागमणि अगले एक दो दिनों के अन्दर लालू यादव और तेजस्वी यादव से मिलकर सबकुछ फाइनल करेगें. 29 तारीख को बीजेपी के साथ रालोसपा की होनेवाली बैठक के बाद ही रालोसपा कोई निर्णय लेगी.
Comments are closed.