जहानाबाद मामलाः बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी से की मुलाकात, ज्ञापन सौंप कर की यह डिमांड
सिटी पोस्ट लाइवः जहानाबाद तनाव मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद डाॅ. सीपी ठाकुर के नेतृत्व में बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय जाकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से मुलाकात की है। बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी को एक ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में कहा गया है कि जहानाबाद में हुए सांप्रदायिक तनाव में कई निर्दोष लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
बिना साक्ष्य के आधार पर आरोपी बनाये गये इनलोगों की गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए। दुर्गापूजा के समय मूर्ति विर्सजन के दौरान हुई झड़प के बाद जहानाबाद में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया था। वहां दंगे जैसे हालात पैदा हो गये थे। घटना कई लोग गंभीर रुप से घायल हुए थे। उस मामले में कई लोगों को भी आरोपी बनाया गया है
Comments are closed.