राबड़ी आवास पहुंचे आरजेडी के कद्दावर नेता जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के कयास
सिटी पोस्ट लाइवः लंबे समय से आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर काबिज रामचंद्र पूर्वे के हाथ से यह पद छिन सकता है ऐसे कयास लगातार सामने आ रहे हैं क्योंकि आरजेडी में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने वाला है और यह माना जा रहा है कि इस बार पार्टी किसी दूसरे नेता को मौका देगी। प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में जगदानंद सिंह का नाम सबसे आगे हो गया है। खबर है कि वे इस वक्त पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से मुलाकात कर रहे है।
थोड़ी देर में वे आरजेडी प्रदेश कार्यालय में नामांकन करेंगे। आपको बता दें कि 2010 से रामचंद्र पूर्वे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. 2010 के विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें अब्दुल बारी सिद्दीकी की जगह पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. 2010 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद सिद्दीकी विधानसभा में विधायक दल के नेता बनाए गए थे उसके बाद पूर्वे को यह जिम्मेदारी मिली थी.लेकिन अब आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने बदलाव का फैसला लिया है.
Comments are closed.