सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक व्यवसायी की दिनदहाड़े हत्या के बाद बिहार की सियासत गरमा गयी है. वहीं विपक्ष लगातार बिहार में क्राइम को लेकर सरकार पर हमलावर बनी हुई है. इसी क्रम में आरजेडी की तेज तर्रार नेता रितु जायसवाल ने सरकार पर हमला हमला किया. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए बिहार में क्राइम से जुड़ा एक स्टार्ट अप खुलने की बात कही.
उन्होंने ट्वीट करते हुए एक लेटर को वायरल करते हुए कहा कि, “नीतीश-भाजपा राज में EASE OF DOING CRIME पॉलिसी के तहत रोज़ नये स्टार्ट अप का श्री गणेश हो रहा है। इसका जीता जागता उदाहण ये ‘श्री गणेशाय नमः’ से शुरू किया गया रंगदारी मांग पत्र है, जो कल सीतामढ़ी में व्यवसायी की दिन दहाड़े हत्या के बाद घटना स्थल से बरामद हुआ है।”
नीतीश-भाजपा राज में EASE OF DOING CRIME पॉलिसी के तहत रोज़ नये स्टार्ट अप का श्री गणेश हो रहा है। इसका जीता जागता उदाहण ये 'श्री गणेशाय नमः' से शुरू किया गया रंगदारी मांग पत्र है, जो कल सीतामढ़ी में व्यवसायी की दिन दहाड़े हत्या के बाद घटना स्थल से बरामद हुआ है। pic.twitter.com/4tHANkq2lQ
— Ritu Jaiswal (@activistritu) February 26, 2021
बता दें कि, सीतामढ़ी में सीमेंट व्यवसायी की हत्या के महज 15 से 16 घंटे बीतने के बाद अपराधियों ने खुले तौर पर धमकी भरा पर्चा फेककर एक बार फिर से पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. साथ ही उसमे ब्लू स्याही से लिखा था कि श्री गणेशाय नमः, जो भी रंगदारी नही देगा उसका अंजाम येही होगा.
Comments are closed.