पलामू और चतरा लोकसभा सीट से राजद ने की चुनाव लड़ने की दावेदारी
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: आगामी लोकसभा चुनाव में चतरा और पलामू लोकसभा सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने दावेदारी करते हुए इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को राजद के महासचिव कैलाश यादव ने कहा कि राजद ने चतरा और पलामू में जोर-शोर से अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। राजद इन दोनों लोकसभा क्षेत्रों में लालू संदेश यात्रा के माध्यम से जनता को जागृत करने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि लालू संदेश यात्रा से इन सभी क्षेत्रों के लोग काफी उत्साहित हैं। लोगों की मांग है कि पलामू और चतरा क्षेत्र में राजद ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि राजद कार्यकर्ता बूथ कमेटी बनाने में लग गए हैं। इसलिए राजद हर हाल में चतरा और पलामू में मजबूती से चुनाव लड़ेगा। यादव ने कहा कि गठबंधन के नेताओं को संदेश दिया गया है कि चतरा और पलामू समाजवादी विचारधारा का रहा है और यह राजद की परम्परागत सीटें रही है इसलिए इन दोनों सीटों पर उसकी मजबूत दावेदारी बनती है।
Comments are closed.