9 जून को थाली-कटोरा बजाने का RJD का आह्वान, JDU का सवाल-PM-CM के थाली बजाने पर तो आप गाली देते थे…..
सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी की ऑनलाइन चुनावी तैयारी तेजस्वी यादव को रास नहीं आ रही. बीजेपी की 9 जून को प्रस्तावित वर्चुअल रैली को लेकर तेजस्वी यादव ने बीजेपी-जेडीयू पर आज जमकर हमला बोला. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू सिर्फ अपनी सत्ता की भूख मिटाना चाहती है. लेकिन हम ग़रीबों-मज़दूरों के पेट की भूख मिटाना चाहते है. 9 जून को सभी बिहारवासी अपने-अपने घरों में थाली, कटोरा और गिलास बजाएंगे. बाहर से लौटे सभी श्रमिक भाई भी थाली -कटोरा बजा चैन से नींद में सो रही बिहार सरकार को जगायेंगे. जिनके पास थाली न हो केला का पता हाथ में लेकर विरोध जताएं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना से जनता बेहाल है और बीजेपी को चुनाव की पडी है.उन्होंने कहा कि जिस डिजिटल मीडिया का इस्तेमाल बीजेपी चुनाव अदने के लिए कर रही है, उसी डिजिटल का इस्तेमाल प्रवासी मजदूरों की ऐड, कानून व्यवस्था सुधारने के लिए क्यों नहीं कर रही.तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें चिंताकोरोना के संकट में फंसे लोगों की सुरक्षा को लेकर है.उनकी चिंता बिहार लौटे लाखों प्रवासियों के रोजगार को लेकर है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी हम कोरोना से लड़गें फिर चुनाव के बारे में सोचेगें.एक तरह से तेजस्वी यादव अभी विधान सभा चुनाव कराये जाने के पक्ष में नहीं है. वो चाहते हैं कि पहले कोरोना संकट ख़त्म हो फिर चुनाव हो.
तेजस्वी यादव के थाली-कटोरा बजाए जाने के कार्य्रम पर जेडीयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने ट्वीट कर हमला बोला है.निखिल मंडल ने तेजस्वी से पूछा है कि इतनी कम उम्र में इतनी धन-दौलत कैसे बनाई पहले ये बताइए.जेडीयू प्रवक्ता ने तेजस्वी पर वार करते हुए कहा कि मतलब चित भी मेरी,पट भी मेरी..!! प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के थाली बजाने पर गाली देते नही थकते थे और अब खुद थाली बजाने की तैयारी. वाह जी वाह. सत्ता जब मिला तो अपनी गरीबी मिटा लिया और अब ज्ञान पर ज्ञान..!! इतनी कम उम्र में इतनी धन-दौलत कैसे बनाई..!! ये तो बताईये..??
Comments are closed.