सिटी पोस्ट लाइव: पूरे भारत में महंगाई के कारण हाहाकार मचा हुआ है. महंगाई के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गयी है. वहीं, विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर बनी हुई है. वहीं, आज राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन किया जा रहा है. राजद के कार्यकर्ता बग्घी लेकर सड़क पर उतरे हैं. वे सभी महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अपना आक्रोश सरकार के खिलाफ जाहिर किया है.
उन्होंने एक बार फिर से हमला बोल दिया है. उन्होंने कहा कि, आज से सदन का सत्र शुरू हुआ है और राजद सदन में भी महंगाई के खिलाफ आवाज उठाएगी. कहा कि, पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही है. हर चीज मंहगा हो गया है और लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. वही इस दौरान तेजस्वी ने जनता के दरबार कार्यक्रम पर भी सवाल उठाया है. साथ ही उनका यह भी कहना था कि, सीएम का दरबार तो हमेशा लगना चाहिए. ये लोग सिर्फ नौटंकी कर रहे हैं.
साथ ही बता दें कि, भाजपा जिलाध्यक्ष का शराब पीते हुए विडियो वायरल हुआ है जिसको लेकर अब विपक्ष भी हमलावर हो गयी है और इस मामले में तेजस्वी यादव ने हमला भी किया है. उन्होंने शराबबंदी को लेकर सवाल उठाया और कहा है कि, यह कैसी शराबबंदी है, जहां लोग लगातार शराब का सेवन कर रहे हैं. साथ ही जहरीली शराब के सेवन से लोगों की मौत हो रही है. बता दें कि, राजद महंगाई को लेकर पहले से ही सरकार पर हमले बोल रही है. वहीं, आज राजधानी में भी राजद प्रदर्शन कर रही है और इसे सफल बनाने में जुटी है.
Comments are closed.