City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय में भी राजद कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, DM ऑफिस के बाहर जमकर नारेबाजी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में जातीय जनगणना की मांग को लेकर राजद कार्यकर्त्ता पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जहां पटना में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और अब्दुल बारी सिद्दीकी सभी कार्यकर्ताओं को लेकर के सड़क पर ही बैठ गए और धरना प्रदर्शन करने लगे. वहीं बेगूसराय में भी राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा जातिगत जनगणना की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। शहर के बाघा समुदायिक भवन से सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ता झंडा बैनर के साथ जुलूस निकालते हुए डीएम ऑफिस पर पहुंचकर प्रदर्शन किया।

राजद नेताओं ने कहा कि देश में जातिगत जनगणना की जरूरी है इसी जातिगत जनगणना की मांग को लेकर राजद आज पूरे बिहार में जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों सरकार के समक्ष रख रही है इसके बावजूद जातिगत जनगणना नहीं की गई तो राजद के द्वारा लगातार चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान डीएम ऑफिस पर राजद कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

कार्यकर्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि बिहार में जाति जनगणना काफी जरूरी है. इसको लेकर कई बार मांग भी किया जा चुका है लेकिन, केंद्र सरकार इस मसले पर आनाकानी कर रही है. गौरतलब हो कि, एनडीए गठबंधन में बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जातीय जनगणना कराने की मांग कर रहे हैं. लेकिन, भाजपा विधायक अपनी अलग ही सुर में जाप कर रहे हैं, ऐसे में यह जनगणना काफी जरूरी है.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.