City Post Live
NEWS 24x7

खरमास से पहले आरजेडी में नहीं होगा फेरबदल, स्थगित कर दी गयी है चयन प्रक्रिया

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

खरमास से पहले आरजेडी में नहीं होगा फेरबदल, स्थगित कर दी गयी है चयन प्रक्रिया

सिटी पोस्ट लाइवः लालू यादव की गैर मौजूदगी में एक तरफ जहां तेजस्वी यादव पार्टी के कर्ता धर्ता हैं तो दूसरी तरफ पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी महत्वपूर्ण फैसले ले रही हैं। पार्टी मंे राबड़ी की भूमिका कितनी अहम इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पार्टी की चयन प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी है। आरजेडी के संगठन चुनाव के करीब एक महीना बीत जाने के बाद भी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की टीम बनी है और न ही जिलाध्यक्षों की घोषणा हो सकी है क्योंकि राबड़ी ने खरमास के दौरान पार्टी में किसी भी फेरबदल से मना कर दिया है. कहा जा रहा है कि पार्टी सुप्रीमो लालू यादव ने भी राबड़ी की इस डिमांड को मान लिया है।

राष्ट्रीय पदाधिकारियों से लेकर जिलाध्यक्षों तक के चयन की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है. दावेदार अंधकार में हैं. पुराने भी आश्वस्त नहीं हैं कि उनकी वापसी हो ही जाएगी. बताया जा रहा लालू प्रसाद की नेशनल टीम का गठन पहले होगा. उसके बाद जिलाध्यक्षों की बारी आएगी.आपको बता दें कि बिहार में राजद के 50 संगठनात्मक जिले हैं. बूथ, पंचायत और प्रखंड स्तर के संगठन चुनाव पिछले महीने ही करा लिए गए हैं जिलाध्यक्ष समेत पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों के चयन में अभी भी कई तरह की रुकावटें हैं. पहली बाधा तो खरमास है ही, वैसे संगठन में आरक्षण का मुद्दा भी कम जटिल नहीं है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.