सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना में आते ही बिहार की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. एक के बाद एक वह सरकार पर हमलावर बने हुए हैं. वहीं, पटना पहुंचने के साथ ही राजद का कहना था कि, 2 से 3 महीने में सरकार गिर जाएगी. लेकिन, इसको लेकर अब जदयू के प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने तेजस्वी यादव को प्रवासी नेता करार दिया है. उन्होंने कहा कि, तेजस्वी यादव प्रवासी नेता है जब भी बिहार में कोई आपदा आती है तो वह बिहार से गायब हो जाते हैं और जैसे ही आपदा समाप्त होती है वह बिहार में नकारात्मक राजनीति करने चले आते हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, तेजस्वी यादव जनता के सामने झूठा बयान देते हैं. तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने के दिन में ही सपना देखते रहते हैं लेकिन उनका यह सपना अभी तो पूरा होने वाला नहीं है. बता दें कि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करीब 2 महीनों से दिल्ली में थे. जिसको लेकर अभिषेक झा ने जबरदस्त हमला बोला है. वहीं, कल तेजस्वी यादव अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे. जहां, गुस्साए लोगों ने उन्हें काला झंडा दिखाया. दरअसल, लोगों का कहना था कि, तेजस्वी यादव कोरोना संक्रमण के दौरान गायब रहे और कोरोना संक्रमण कण्ट्रोल में आने के बाद पहली बार अपने क्षेत्र में पहुंचे थे.
Comments are closed.