शहाबुद्दीन पोस्टर विवाद पर आरजेडी का जवाब-‘नाथूराम गोडसे नहीं हैं ‘साहब’ की तस्वीर न लगाएं’
सिटी पोस्ट लाइवः आरजेडी तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की तस्वीर के इस्तेमाल को गलत नहीं मानती। दो दिन पहले तेजस्वी यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। पीछे बैनर पर शहाबुद्दीन की तस्वीर लगी थी। इस पर जब तेजस्वी के राजनीतिक विरोधी हमलावर हुए तो अब आरजेडी विधायक भाई विरेन्द्र का बयान सामने आया है। राजद विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा है कि शहाबुद्दीन साहब नाथूनराम गोड्से नहीं कि हम उनकी फोटो नहीं लगाएं..।उन्होंने कहा कि वे हमारे पार्टी के सांसद रहे हैं उनकी पत्नी राजद के टिकट पर चुनाव लड़ी हैं।
ऐसे में उनका फोटो लगाने में हाय-तौवा क्यों है? भाई वीरेन्द्र ने कहा कि आज नाथूनराम गोड्से जो महात्मा गांधी का हत्यारा रहा है उसकी तस्वीर कुछ लोग लगा रहे हैं ।हम तो शहाबुद्दीन की तस्वीर हीं लगा रहे हैं।इसमें किसी को परेशानी है तो होते रहे ,राजद पर इसका फर्क नहीं पड़ता.मोतिहारी में पत्रकारों से बातचीत में राजद प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने कहा कि आज बीजेपी के लोग नाथूनराम गोड्से की तस्वीर लगाकर कार्यक्रम कर रहे हैं।हम तो शहाबुद्दीन साहब की हीं तस्वीर लगाए हुए हैं।
Comments are closed.