राजद ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, आबादी के अनुपात में आरक्षण बढ़ाने का वादा
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद ने भी आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा, आलोक मेहता सहित कई बड़े नेताओं ने संयुक्त रूप से राजद का घोषणापत्र जारी किया। राजद ने अपने घोषणा पत्र का नाम प्रतिबद्धता पत्र रखा है। राजद के घोषण पत्र में हर थाली में रोटी और हर हाथ में कलम का वादा किया गया है। आबादी के अनुपात में आरक्षण बढ़ाने का आश्वासन और पसमांदा मुसलमानों के लिए हिस्सेदारी का वादा किया गया है। निजी क्षेत्र में आरक्षण का वादा भी राजद के इस चुनावी घोषणा पत्र में किया गया है।
सबसे महत्वपूर्ण यह है कि घोषणा पत्र के मुख्य पृष्ठ पर रोहित वेमुला की तस्वीर है। आपको बता दें कि 2 साल पहले हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पीएचडी छात्र रोहित वेमुला ने आत्महत्या कर ली थी। इस आत्महत्या पर भी ख्ूाब बवाल हुआ था क्योंकि रोहित वेमुला की मौत के लिए आरएसएस और एबीवीपी जैसे छात्र संगठनों को जिम्मेवार ठहराया गया था।
Comments are closed.