सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी आज अपना 25वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर पार्टी सुप्रीमो लालू यादव ने दिल्ली से वर्चुअल मोड में कार्यक्रम का उद्घाटन किया। आरजेड़ी ने पार्टी का मुखपत्र “राजद समाचार” जारी किया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुख पत्र का विमोचन किया। पार्टी मुख पत्र के जरिये कार्यकर्ताओं तक अपनी बातों को पहुंचाएगी।
इससे पहले राजद के स्थापना दिवस का लालू प्रसाद ने वर्चुअल तरीके से किया उदघाटन। लालू यादव ने स्वागत भाषण के दौरान कहा कि विषम परिस्थितिमें पार्टी की स्थापना की। आज स्थापना दिवस जयंती मौके पर सभी को बधाई देता हूं। जल्द ही आप सबों के बीच आऊंगा और संबोधित करूंगा। लालू ने इस मौके पर स्वर्गीय रामविलास पासवान को भी याद किया। लालू ने कहा कि रामविलास पासवान हमारे साथ मंत्री भी रहे हैं। उनके नहीं रहने से मैं काफीआहत हूं। उनके प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।
दिल्ली से आरजेडी के 25 वें स्थापना दिवस का उदघाटन किया गया। कार्यक्रम में राबड़ी देवी ,मीसा भारती दिल्ली से शामिल हुई।इस मौके पर लालू यादव जिंदाबाद, आरजेडी जिंदाबाद के नारे लगे। पटना में राजद नेताओं ने कार्यक्रम से पहले रामविलास पासवान के चित्र पर माल्यार्पण किया। तेजस्वी के साथ तमाम बड़े नेताओं शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दकी, श्याम रजक भी मौजूद रहे ।
Comments are closed.