सिटी पोस्ट लाइव : केन्द्रीय बजट को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया लगातार सामने आ रही है.युवा राजद के प्रदेश महासचिव ऋषि यादव ने पटना में पोस्टर लगाकर वित्त मंत्री को लक्ष्मी माता के रूप में दिखाया तो है, लेकिन यह भी दिखाया है कि उन्होंने किस तरह से बड़े उद्योगपतियों को खुश किया है और आम लोगों, किसानों और युवाओं को निराश-हताश किया है. यह पोस्टर पटना के इनकम टैक्स गोलंबर और राजद कार्यालय के पास लगाया गया है.
युवा राजद की ओर से लगाए गए पोस्टर में एक ओर जहां पूंजीपतियों जैसे कि अडानी, अंबानी पर वित्त मंत्री की ओर से धन वर्षा करते हुए दिखाया गया है वहीं दूसरी तरफ किसान और युवाओं की परेशानी सामने रखी है.युवा राजद के प्रदेश महासचिव ऋषि यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार एक तरफ पूंजीपतियों पर धन वर्षा कर रही है .दूसरी ओर युवाओं को कर्ज के बोझ तले लाद रही है. ऋषि यादव ने कहा कि बजट से किसानों को बड़ी उम्मीदें थीं लेकिन उन्हें भी बजट ने पूरी तरह से निराश किया है. वित्त मंत्री को कमल पर बैठ अमीरों पर रुपयों की बारिश करते और युवाओं, किसानों, गरीबों पर तीरों की बारिश करते दिखाया गया है.
Comments are closed.