सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी एक्टिव मोड में है। बैठकों का दौर चल रहा है लेकिन पार्टी बिना चुनाव प्रचार के चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है। आज राबड़ी आवास पर आरजेडी की अहम बैठक हुई। बैठक के बाद आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि हम फर्जी चुनाव नहीं चाहते। जगदानंद सिंह ने कहा है कि आरजेडी फर्जी तरीके से बिहार में चुनाव नहीं होने देगी. चुनाव आयोग को भले ही अधिकार है कि वह चुनाव कराए लेकिन हम परंपरागत चुनाव प्रचार के बगैर चुनाव नहीं चाहते.
जगदानंद सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन बिहार में कोरोना के हालात बेकाबू है. अगर आप लॉकडाउन जैसे फैसले ले रहे हैं तो ऐसे में चुनाव कैसे हो पाएगा, यही बड़ा सवाल है. जगदानंद सिंह ने कहा है कि मतदाताओं की सुरक्षा को देखना आयोग का पहला धर्म होगा, लेकिन परंपरागत चुनाव प्रचार के बगैर हम चुनाव नहीं लड़ना चाहते.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आरजेडी की तैयारी सभी 243 विधानसभा सीटों पर है. भले ही महागठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग में दूसरे दलों को सीट जाएं लेकिन तैयारी सभी सीटों पर की गई है सहयोगी दलों के बीच आपस में बातचीत जारी है और सभी मिल बैठकर आगे का निर्णय लेंगे. मांझी पर सवाल किए जाने पर सवाल को टाल गए।
Comments are closed.