सिटी पोस्ट लाइव : बढ़ते अपराध के खिलाफ तेजस्वी यादव 28 जुलाई से साइकिल यात्रा पर निकल रहे हैं. लेकिन अभी से जिला स्तर पर अपराध को लेकर उनकी पार्टी का आन्दोलन शुरू हो चूका है. आज शनिवार को आरजेडी ने मुजफ्फरपुर बंद का एलान किया है. गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बड़े स्तर लड़कियों के यौवन शोषण का मामला सामने आया है. इस तरह के महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधिक वारदातों के खिलाफ आज मुजफ्फरपुर बंद का व्यापक असर दिख रहा है. सड़कें विरान हैं. यातायात पूरी तरह से ठप्प है. आरजेडी बंद समर्थक सुबह से ही सडकों पर झंडा बैनर और लाठी-डंडा लेकर सड़क पर बंद को सफल बनाने के लिए उतरे हुए हैं.
इस बंद को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन विशेषरूप से सतर्क है. पुलिस के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात हैं. कोई बंद समर्थक जबरन बंद कराने की कोशिश ना करे, लोगों के साथ कोई मारपीट की घटना न हो और दुकानों में तोड़फोड़ को रोकने के लिए अधिकारी तैनात हैं. उपद्रवी बंद समर्थकों के साथ सख्ती से निबटने का निर्देश दे दिया गया है. एएसपी अभियान खुद कमान संभाले हुए हैं.एसटीएफ के जवान बाइक से शहर में पेट्रोलिंग कर रहे हैं.इस बंद को लेकर मुजफ्फरपुर पटना रोड जाम हो चूका है. वाहनों की लम्बी कतार लग चुकी है.आज बंद को लेकर व्यवसायिक प्रतिष्ठान और दुकाने पूरी तरह से बंद हैं.आरजेडी नेता आलोक मेहता ने बंद को अभूतपूर्व सफल बताते हुए कहा कि यह स्वतः स्फूर्त बंद है. जनता बढ़ाते अपराधिक वारदातों से तंग आ चुकी है .
Comments are closed.