सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। आरजेडी सांसद मनोज झा ने बीजेपी पर आचार संहिता के उल्लंघन का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने इलेक्शन कमीशन से कार्रवाई की मांग की है।
आरजेडी सांसद मनोज झा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि दरभंगा के एक वोटर के ट्वीट जिसमें लिखा है- ‘दरभंगा में वोटरों को मिल रही मतदाता पर्ची …वोटर इसे लेकर पोलिंग बूथ के अंदर जा रहे हैं।’ के आधार पर राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने चुनाव आयोग से कोड ऑफ कडक्ट वायोलेशन का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने वोटर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
Dear @CEOBihar @ECISVEEP .. Isn't it a gross violation? Please take urgent action. Free and Fair elections can't simply be rhetoric. https://t.co/YVvJ0HaqTU
— Manoj Kumar Jha (@manojkjhadu) November 7, 2020
Comments are closed.