सिटी पोस्ट लाइव :RJD के एमएलसी और बिहार के कुख्यात रीतलाल यादव (Ritlal Yadav) जेल बाहर आ गये हैं. लगभग 10 साल बाद रीतलाल यादव शनिवार की देर शाम मनी लान्ड्रिंग केस में जमानत मिलने के बाद बेउर जेल से बाहर निकले. बाहर निकलने के साथ ही एमएलसी ने इस साल के चुनाव में दानापुर सीट से अपनी उम्मीदवारी ठोक दी.
अपने समर्थकों के सबसे पहले रीतलाल राजवंशी नगर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. पूजा-अर्चना करने के बाद खगौल के कोथावां स्थित आवास पर पहुंचे और परिवार से मुलाकात किया. रीतलाल पिछले दस साल से विभिन्न मामलों में बेऊर जेल में सजा काट रहे थे. इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में भी जमानत मिलने के बाद उनके बाहर निकलने का रास्ता साफ हुआ.
रीतलाल के जेल से बाहर निकलने की सूचना मिलने के बाद उनके समर्थक पैतृक गांव कोथवां पहुंच गए. उनसे मिलने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा. रीतलाल यादव ने कहा हर हाल में हम विधानसभा का चुनाव दानापुर से ही लड़ेंगे. उहोंने दानापुर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब से पहले जनता के बीच जाकर उनसे आशीर्वाद लेंगे. इलाके में विकास का काम जो भी रुका हुआ था उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराएंगे. रीतलाल ने कहा कि हम जनता के लिए हम हर समय समर्पित हैं.
Comments are closed.