RJD के विधायकों को तेजस्वी से ज्यादा पसंद क्यों आ रहे नीतीश कुमार?
सिटी पोस्ट लाइव : RJD के विधायकों को अब तेजस्वी यादव से ज्यादा भरोसेमंद नेता नीतीश कुमार लगने लगे हैं. RJD विधायक नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. जमकर उनकी तारीफ़ कर रहे हैं और अपने क्षेत्र के विकास की मांग भी कर रहे हैं. RJD के तीन विधायक तो खुलेआम बगावत कर ही चुके हैं साथ ही वो ये भी दावा कर रहे हैं कि पार्टी के अधिकांश विधायक नीतीश कुमार को पसंद करते हैं और पाला बदल सकते हैं.
गायघाट से RJD विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने बगावत का झंडा बुलंद करते हुए यह दावा कर चुके हैं कि पार्टी के कई विधायक तेजस्वी से नाराज हैं और RJD छोड़ने वाले हैं. दुसरे विधायक फराज अहमद ने तो तेजस्वी यादव का नेतृत्व मानने से इनकार कर दिया है.उन्होंने कहा है कि उनके नेता बनने लायक तेजस्वी यादव नहीं बल्कि नीतीश कुमार हैं. गौरतलब है कि फराज RJD से नाराज होकर JDU में जानेवाले कद्दावर अल्पसंख्यक नेता, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी के बेटे हैं. तीसरे विधायक प्रहलाद यादव भी कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री की हरियाली यात्रा में शामिल होकर और उनका जमकर गुणगान कर JDU में जाने का संकेत दे चुके हैं.
सबसे ख़ास बात ये है किया नीतीश कुमार की तारीफ़ करनेवाले और तेजस्वी यादव के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले ज्यादातर RJD के विधायक यादव और मुस्लिम हैं. जिस माय समीकरण की बदौलत तेजस्वी यादव चुनाव लड़ना चाहते हैं, उसी समीकरण को उआकी पार्टी के यादव मुस्लिम विधायक पलीता लगाना चाहते हैं. वैसे तो ईन तीन विधायकों के JDU में जाने से RJD की सेहत पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन उनके जाने के बाद पार्टी में भगदड़ की शुरुवात तो हो ही सकती है.
Comments are closed.