City Post Live
NEWS 24x7

नवादा : RJD विधायक विभा देवी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, अदरक देखकर भड़की

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : नवादा की आरजेडी विधायक विभा देवी ने आज सोमवार को सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों समेत जीविका दीदी द्वारा संचालित भोजनालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण में कई तरह की अनियमितताएं पायी गयीं. उन्होंने भोजन की क्वालिटी में सुधार करने के निर्देश दिए. विधायक ने रसोई का निरीक्षण के क्रम में दाल एवं सब्जी की गुणवत्ता को जांचा. निरीक्षण के दौरान सड़ा हुआ अदरक देखकर विधायक विभा देवी काफी नाराज हो गयीं. उन्होंने मरीजों को अच्छा खाना देने का निर्देश दिया.

मरीजों के अटेंडेट्स ने जीविका दीदी की ओर से दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाया. रोटी की क्वालिटी को अभिभावकों ने बेकार बताया. अन्य वार्डों का गहन निरीक्षण के बाद विधायक ने संबंधित अधिकारियों से मंत्रणा करने की बात कही. अस्पताल में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को भी कई निर्देश दिए. निरीक्षण के मौके पर विधायक के साथ राजद जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव, अनिल सिंह, संजय मारुति, तौकीर शहंशाह, अमित कुमार, दिनेश कुमार अकेला, शेभू विश्वकर्मा समेत अन्य लोग शामिल थे.

उधर राज कृष्णा एजुकेशनल ट्रस्ट के अधिकारियों ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ पटना जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया तथा विधायक विभा देवी के सौजन्य से ट्रस्ट के दिशा-निर्देश पर चलाये जा रहे राहत कार्य और भोजन वितरण कार्य का जायजा लिया. अथमलगोला और बख्तियारपुर प्रखंड के अत्यंत प्रभावित क्षेत्रों में ट्रस्ट के द्वारा पिछले सप्ताह से लगातार भोजन वितरण किया जा रहा है. अथमलगोला के गंजपर गांव में स्वचालित रोटीमेकर से भोजन तैयार करवाकर इन बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में वितरित किया जा रहा है.

नवादा से दिनेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.