प्रधान सचिव के साथ ‘विधायक’ की भिडंत, विडियो हुआ वायरल
सिटी पोस्ट लाइव : आपने अपॉइंटमेंट लिया था? आपसे बातचीत के लिए कई बार फोन किया, मैसेज किया बावजूद आप कोई जवाब नहीं देते ? मेरे पास बहुत काम है हम जबाव नहीं दे सकते? आपसे मिलने के लिए हम 4 बजे से बैठे हुए हैं.पहले आपदा विभाग के ऑफिस गए वहां नहीं मिले तो ऊर्जा विभाग में आए हैं. लेकिन आपने काफी इंतजार कराया क्यों? आपने अपॉईंटमेंट लिया था क्या? आप विधायक से भी नहीं मिल सकते ? हमने कह दिया न…..?
ईन सवालों और जबाबोब से आप समझ गए होगें कि ये बकझक एक विधायक और एक अधिकारी के बीच हो रही है. लेकिन आपके जेहन में यह सवाल जरुर उठ रहा होगा.ये विधायक हैं RJD के सरोज यादव और अधिकारी हैं उर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत.दोनों के बीच खूब सवाल-जाबाब का सिलसिला जारी रहा लेकिन नहीं निकला कोई नतीजा.
प्रधान सचिव और विधायक के बीच हॉट-टॉक का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक तरफ उर्जा सह आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत दिखाई दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ RJD के विधायक सरोज यादव हैं. हालांकि वीडियो में विधायक की तस्वीर नहीं दिख रही,सिर्फ आवाज सुनाई पड़ रहा है.सिटी पोस्ट इस वायरल विडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
खबर के अनुसार विधायक सरोज यादव अपने इलाके को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने के लिए आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से मिलने गए थे.जब उन्होंने आवेदन प्रधान सचिव को दिया तो उऩके आवेदन को स्वीकार करते हुए प्रधान सचिव ने कहा कि आप एमएलए हैं जान लीजिए बाढ़ घोषित नहीं होता,पहला बात सीख लीजिए,कोई रूल नहीं होता है.जब विधायक ने अधिकारी से कहा कि आपसे मुलाकात नहीं होती है..इस पर प्रधान सचिव ने कहा कि आगे बढ़िए आपसे भेंट नहीं हुई, आपके लिए मैसेज है मेरे लिए बाढ़ है.उत्तर बिहार में बाढ़ का रेड अलर्ट है.मेरे लिए सबसे पहले वो है.
Comments are closed.