राजद के 24वे स्थापना दिवस पर राजद विधायक समीर महासेठ ने निकाली साइकिल रैली
किया पेट्रोल पदार्थों के बढ़े दाम का विरोध
सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी में स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ के नेतृत्व में साईकल रैली निकाला गया. इस मौके पर नगर के राजद विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि प्रदेश राजद के आह्वान पर आज पांच जुलाई को सुबह 11 बजे पंचायत, प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक पार्टी का 24वां स्थापना दिवस समारोह साइकिल रैली के माध्यम से मनाया गया। इस साईकल रैली के माध्यम से हम पेट्रो पदार्थों के बढ़े हुए दामों का विरोध करते हैं, साथ ही सरकार से इसको वापस लेने की अपील करते हैं। इस कोरोना काल मे जहां लोगों के सामने आर्थिक समस्याओं का अंबार लग चुका है, वहीं मोदी सरकार इस तरह चीजों का दाम बढ़ाकर लोगों पर अतिरिक्त बोझ दे रही है, जो गलत है। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं, और इसको वापस लेने की अपील करते हैं।
वहीं, राजद विधायक समीर कुमार महासेठ ने आम जनता से जुड़े सवाल एवं समस्या यथा पलायन का मुद्दा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की बदहाली, रोजगार का संकट, बढ़ती गरीबी, कोरोना संक्रमण का बढ़ता प्रकोप, डीजल और पेट्रोल की कीमत में लगातार हो रहे वृद्धि, हत्या, लूट बलात्कार समेत अन्य जघन्य अपराध में वृद्धि, गिरती अर्थ व्यवस्था, लोकतंत्र पर मंडरा रहे खतरा जैसे मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का काम करेगी, साथ ही आम जनता को केंद्र एवं राज्य सरकार की विफलताओं से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नई सरकार बनाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इस रैली में मधुबनी जिलाध्यक्ष एवं अन्य कई राजद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मधुबनी से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.