सिटी पोस्ट लाइव, पटना: विधानसभा का टिकट गंवाने वाले आरा से राजद विधायक नवाज आलम उर्फ़ अनवर आलम को दिल का दौरा पड़ा है। वह मंगलवार को एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे तभी उनकी तबीयत अचानक ख़राब हो गई और वह कार्यक्रम स्थल पर ही गिर पड़े। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद यह सीट अब वामदल को चली गई है। इस सीट से माले के कमरुद्दीन अंसारी चुनावी मैदान में हैं, जो भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ ताल ठोकेंगे। पिछली बार के चुनाव में राजद के उम्मीदवार अनवर आलम ने भाजपा प्रत्याशी अमरेंद्र प्रताप सिंह को हराया था।उनके करीबियों ने बताया कि विधायक अनवर आलम अपने कार्यकर्ताओं के साथ कई दिनों से पटना में ही डेरा जमाये हुए थे।
लगातार वह राजद नेतृत्व से संपर्क साधने की कोशिश में थे। इसके बावजूद उनकी बात नहीं बन पाई। मंगलवार को वह अपने समर्थकों की एक सभा को आरा में संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान बोलते-बोलते अचानक से उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ और वह कार्यक्रम स्थल पर छाती पकड़कर गिर पड़े। विधायक के भतीजे अरमान आलम ने बताया कि उनके चाचा की तबीयत बहुत ख़राब है। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।
Comments are closed.