City Post Live
NEWS 24x7

सुपौल के पिपड़ा राजद विधायक और पप्पू यादव के बीच बढ़ रही तल्खी, घमाशान के बढ़े आसार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सुपौल के पिपड़ा राजद विधायक और पप्पू यादव के बीच बढ़ रही तल्खी, घमाशान के बढ़े आसार

सिटी पोस्ट लाइव : सुपौल लोकसभा में महागठबंधन से कांग्रेस की उम्मीदवार रंजीता रंजन के विरुद्ध पिपरा राजद विधायक यदुवंश कुमार यादव द्बारा उनकी उम्मीदवारी पर लगातार तल्ख टिप्पणी के कारण कांग्रेस और राजद दोनों के बीच तल्खी खाफी बढ़ने लगी है। इस बाबत सुपौल के राजद जिलाध्यक्ष सह राजद के पिपरा विधायक यदुवंश कुमार यादव के नेतृत्व मे आज राजद कार्यालय में राजद कार्यकर्ता की एक आपात बैठक आयोजित की गयी। विधायक यदुवंश कुमार यादव की अध्यक्षता मे हुई इस बैठक में यदुवंश यादव ने कहा की चूंकि रंजीता रंजन के पति बाहुबली मधेपुरा निवर्तमान सांसद पप्पू यादव ने सुपौल राजद को अल्टीमेटम दिया था की वे उनसे सुपौल के गांधी मैदान मे फैसला करेंगे।

लिहाजा उन्हें आशंका है की कभी भी कुछ हो सकता है। इसके लिए राजद सुपौल विचार- विमर्श कर रही है। साथ ही विधायक ने धमकी भरे लहजे में कहा कि यदि बाहुबली पप्पू यादव को अपनी ताकत और बाहुबल पर इतना घमंड है तो, राजद कार्यकर्ता उनके गांव खुर्दा जाकर इसके लिए फैसला करने पर तैयार हैं। हांलांकि अभी बैठक में राजद के कार्यकर्ताओं ने इस विवाद को लेकर अगली रणनीति और फैसले को लेकर कुछ भी नहीं कहा है।

दरअसल सुपौल के महागठबंधन की उम्मीदवार रंजीता रंजन के नाम की घोषणा होने के बाद से ही राजद विधायक यदुवंश यादव सहित राजद खेमा नाराज चल रहा है और यदुवंश यादव ने इस बात का विरोध मीडिया के माध्यम से कई बार कर चुके हैं। इस बीच पप्पू यादव द्बारा सोशल मीडिया पर यदुवंश यादव और सुपौल राजद के खिलाफ बयान से राजद के लोग काफी नाराज है। यदुवंश यादव ने तो यहाँ तक कह दिया है कि पप्पू यादव ने अपने गाँव खुर्दा में गरीबों की जमीन हड़प रखी है। मुकाबला खुर्दा में ही हो, तो ज्यादा बेहतर होगा ।

यदुवंश कुमार यादव ने यह भी कहा कि राजद ने रंजीता के सामने कुछ शर्तें रखी थीं,जिसे रंजीता ने सिरे से खारिज कर दिया है ।पप्पू यादव ने महा संग्राम की बात की है, जिसके लिए राजद तैयार है ।राजद की इस किचकिच से साफ जाहिर हो रहा है कि राजद अब किसी भी सूरत में रंजीता रंजन के साथ खड़ा नहीं होगा। आगे यह भी देखना बेहद दिलचस्प होगा की इस तल्खी की सूरत आगे कैसी बनती है। 23 अप्रैल को मतदान होना है और यहाँ विवाद कम होने की जगह बढ़ता ही जा रहा है ।ऐसी परिस्थिति में रंजीता का सुपौल सीट बचा पाना नामुमकिन होगा।

पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह का चुनाव विश्लेषण

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.